“एक कदम नशा मुक्त समाज की ओर”
तंबाकू निषेध दिवस पर व्याख्यान एवं जनजागरूकता रैली का आयोजन
बिलासपुर:- अचंत के प्रतिष्ठीत सी.एम.दुबे स्नातकोत्तर बिलासपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर के द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आज पुलिस विभाग एवं 7 सी.जी. बटालियन के द्वारा एक जागरूकता व्याख्यान एवं रैली का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम तंबाकू हमारे स्वास्थ्य के लिए एक खतरा रही, जिसके माध्यम से समाज को तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम की शुभआरंभ डाॅ. मनोज सिन्हा समन्वयक अटल बिहारी बाजपेयी विश्विद्यालय बिलासपुर,श्रीमती अर्चना झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, श्रीमान् राजेन्द्र कुमार जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहरी बिलासपुर, डाॅ. संजय दुबे शासी निकाय के अध्यक्ष, नायब सुबेदार लाल सिंह 7 सी.जी.बटालियन, नायब सुबेदार हरेन्द्र सिंह 7 सी.जी.बटालियन, प्राचार्य डाॅ. संजय सिंह एवं कार्यक्रम अधिकारी रोहित लहरे के साथ हुई।
डाॅ. संजय दुबे जी ने अपने संबोधन में कहा कि तंबाकू न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि यह समाज और राष्ट्र की उत्पादकता पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे तंबाकू जैसे व्यसनों से दूर रहें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

इसके पश्चात श्रीमती अर्चना झा ने कहा कि तंबाकू सेवन से होने वाले कैंसर, हृदय रोग, फेफड़ों की बीमारियाँ आदि विषयों पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने और एनसीसी कैडेट्स ने जागरूकता और इच्छाशक्ति के बल पर तंबाकू की लत को छोड़ा जा सकता है।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तंबाकू विरोधी रैली रही, जिसमें संस्था महाविद्यालय, के छात्रों, शिक्षकों, पुलिस विभाग, एन एस एस, एन सी सी के सदस्यों ने भाग लिया। रैली में “तंबाकू छोड़ो, जीवन बचाओ”, “स्वस्थ जीवन की ओर बढ़ो”, जैसे नारों के माध्यम से आम जन को जागरूक किया गया। रैली नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई स्थान, पर संपन्न हुई।

राजेन्द्र कुमार जायसवाल जी के द्वारा बताया गया कि तंबाकू न केवल उपयोगकर्ता के लिए घातक है, बल्कि उसका प्रभाव परिवार और समाज पर भी गंभीर होता है। यह एक धीमा जहर है जो लाखों लोगों की जान ले चुका है। इस प्रकार के कार्यक्रम मे एनएसएस,एनसीसी और पुलिस विभाग और 7 सी जी बटालियन और शासन के द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन किया जा रहा है समाज में चेतना लाने का कार्य करते हैं।

इसके पश्चात डाॅ. मनोज सिन्हा समन्वयक रा.से.यो. ने बताया कि तंबाकू सेवन से कैंसर, हृदय रोग, श्वसन तंत्र की बीमारियाँ, और उच्च रक्तचाप जैसी गंभीर समस्याएँ उत्पन्न होती हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि युवा वर्ग को सबसे अधिक जागरूक करने की आवश्यकता है क्योंकि वे ही भविष्य के कर्णधार हैं। उन्होंने बताया कि एक सिगरेट में 7,000 से अधिक रसायन होते हैं, जिनमें से सैकड़ों जहरीले और दर्जनों कैंसर उत्पन्न करने वाले होते हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं एवं हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से नशा छोड़ने में मदद दी जाती है, जिनका अधिकतम प्रचार-प्रसार आवश्यक है।
तंबाकू निषेध दिवस के लिए हमारे अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर हमारी इस भव्य रैली का शुभारंभ किया गया जिसमें बच्चों ने बना ने बैनर पोस्टर के माध्यम से नशा मुक्ति भारत बनाने का संकल्प रैली के माध्यम से जागरूकता फैलाया l

आभार प्रदर्शन डाॅ. संजय सिंह ने कहा कि तंबाकू विरोधी रैली नारे और पोस्टरों से गूंजे नगर के मार्ग कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण तंबाकू निषेध रैली रही, जिसमें महाविद्यालयों के स्वयं सेवक एवं कैडेट के सैकड़ों छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, पुलिस विभाग 7 सी.जी. बटालियन और नागरिकों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने हाथों में तंबाकू विरोधी पोस्टर, बैनर और स्लोगन लिए नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए जन-जागरूकता फैलाने का कार्य कियाl

कार्यक्रम का संचालन एन सी सी अधिकारी एन एस एस अधिकारी रोहित लहरे और डॉ के.के. शुक्ला कार्यक्रम अधिकारी ने किया और बताया कि “तंबाकू छोड़ो, जीवन बचाओ” “धूम्रपान है मौत का पैगाम” “स्वस्थ तन, स्वस्थ मन दृ यही है जीवन का सही वचन” चित्र प्रदर्शनी एवं शपथ ग्रहण रैली के पश्चात छात्रों द्वारा तंबाकू विरोधी पोस्टर और चित्रों की एक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। अंत में उपस्थित सभी लोगों ने तंबाकू का सेवन न करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ ली।

राष्ट्रीय कैडेट कोर( एनसीसी) के कैडेट्स का रैंक सेरेमनी मुख्य अतिथियों के द्वारा कैडेट्स को रैंक प्रदान किया गया सर्वप्रथम सीनियर अंडर आफिसर वीर सिंह यादव, जुनियर अंडर आफिसर प्रवीण कुमार, जुनियर अंडर आफिसर मनीषा मरावी एस डब्ल्यू, कंपनी क्वार्टर मास्टर साहिल दिवाकर और अक्षत दुबे को रैंक पहनाकर उनका सम्मान किया गया। बटालियन से आए हुए अतिथि नायब सूबेदार लाल सिंह और नायब सूबेदार हरेंद्र सिंह की उपस्थिति में यह रैंक दिया गया और उन्होंने बताया कि सी एम दुबे महाविद्यालय के कैडेट्स बहुत ही अच्छे कार्य कर रहे हैं और प्रशंसनीय हैं बटालियन में उनका अच्छा व्यवहार अच्छा व्यक्तित्व के धनी माने जा रहे हैं और ड्रिल कंपटीशन में प्रथम प्राइस प्राप्त करते हैं इसके लिए उनको बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं l

साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवको ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया इसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक,अध्यापिका सहायक कार्यक्रम अधिकारी रामेश्वर पटेल, प्रखर पांडे, गौरव सिंह, शेखर आनंद, केशव शर्मा, कार्तिक केश्वर,नारायण रात्रे, चन्द्रप्रकाश चन्द्रा, और पुष्पराज मानिकपुरी अंकुर और सृष्टि आदि उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *