
कोलकाता स्थित आर जी कर मेडिकल कॉलेज में पीजी छात्रा के साथ हुई घटना के विरोध मेंआज सिम्स हॉस्पिटल में कार्यरत पीजी रेसिडेंस डॉक्टर्स और जूनियर डॉक्टर्स के स्ट्राइक में जाने के कारण सभी विभागाध्यक्ष को अपने अपने विभाग के ओपीडी का संचालन कंसलटेंट से कराने के लिए निर्देशित किया गया था जो कि सफलता पूर्वक कार्यान्वित हुआ। किसी भी मरीज़ को कोई परेशानी नहीं हुई। दोपहर बाद सीनियर और जूनियर डॉक्टर अपने कार्य पर उपस्थित हो गये, जिससे वार्ड में भर्ती मरीजों का सफलता पूर्वक इलाज किया जा रहा है । सभी नर्सिंग स्टाफ द्वारा मरीजों का पूर्ण देखभाल किया गया । डीन डॉ कमल किशोर सहारे द्वारा दोपहर में ट्राइज कैज्यूलिटी तथा विभिन्न वार्ड का राउंड लिया गया । कीचन का निरीक्षण किया गया । डॉ निगम प्राध्यापक निश्चेतना विभाग और डॉ समीर पैकारा सहायक चिकित्सा अधीक्षक ने भी राउंड लेकर स्थिति का निरीक्षण किया ।

शनिवार को डॉक्टर के एक दिन के विरोध प्रदर्शन के बाद शनिवार को बिलासपुर के सभी शासकीय और निजी ओपीडी बंद रहे हालांकि शनिवार का दिन होने की वजह से मरीज भी काम ही अस्पताल पहुंचे लेकिन जो मरीज इन हॉस्पिटल में पहुंचे उन्हें समस्या का सामना करना पड़ा जाहिर तौर पर जी मांग को लेकर डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं वह उनकी सुरक्षा को लेकर है लेकिन इस दौरान आपातकालीन सेवा को शुरू रखा गया जिससे यहां आने वाले आपातकालीन मरीजों को चिकित्सा को लेकर किसी तरह की सुविधा नहीं हुई बिलासपुर के शासकीय और निजी अस्पतालों में प्रतिदिन हजारों की संख्या में मरीज प्राथमिक चिकित्सा के लिए पहुंचते हैं। लेकिन इस 1 दिन की हड़ताल के बाद शहर में स्वास्थ्य सुविधा चरमरायण इसका भी ख्याल डॉक्टर के द्वारा रखा गया है ऐसे में अब देखना होगा कि एक दिन के प्रदर्शन के बाद डॉक्टर आगे किस तरह का कदम उठाते हैं।
