बलौदाबाजार। जिले में पहली बार ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन भव्य रूप से इंडोर स्टेडियम बलौदाबाजार में किया गया। यह आयोजन जयंती महोत्सव एवं यातायात, नशामुक्ति, साइबर एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा गोलू जायसवाल, कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, डीएफओ गणवीर धम्मशील, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव, छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के राज्य सचिव हेमंत खुटे एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। प्रदेशभर से 200 खिलाड़ियों ने इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय स्विस लीग पद्धति से खेली गई और सर्वाधिक अंकों के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया। इस मौके पर जिला शतरंज संघ बलौदाबाजार-भाटापारा को आधिकारिक रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ से संबद्धता भी प्रदान की गई।

रूपेश मिश्रा प्राइस लेते हुए

विजेता खिलाड़ी –

15 वर्ष से ऊपर बालिका वर्ग : प्रथम भाग्यश्री पटेल (पलारी), द्वितीय रोशनी साहू (बलौदाबाजार)

15 वर्ष से नीचे बालिका वर्ग : प्रथम अदिति पाण्डेय (बलौदाबाजार), द्वितीय नित्या वैष्णव (बलौदाबाजार)

15 वर्ष से ऊपर बालक वर्ग : प्रथम रुपेश मिश्रा (बिलासपुर), द्वितीय वैभव साहू (भाटापारा)

15 वर्ष से नीचे बालक वर्ग : प्रथम लक्ष्य गुप्ता (रायपुर), द्वितीय प्रांजल सिंह (दुर्ग)


सभी प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को ₹7,000 के चेक, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र तथा द्वितीय स्थान विजेताओं को ₹5,000 के चेक, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर इंटरनेशनल आर्बिटर रॉकी देवांगन, फीडे आर्बिटर रोहित यादव, स्पोर्ट्स एसोसिएशन से बलराम साहू सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed