
पद्मश्री पं. रामलाल बारेठ के निर्देशन में ,पत्रकारों और समाज कल्याण के हित मे काम करने वाला राष्ट्रीय संगठन न्यूज हब इनसाइट केयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय नृत्य संगीत प्रतियोगिता नाद मंजरी 2024 का आयोजन विगत 2 से 4 अगस्त को बीटीसी कृषि महाविद्यालय बिलासपुर के आडीटोरियम में किया गया जिसमें कला के क्षेत्र में प्रशिक्षण हेतु राजापारा स्थित नगर की विश्व प्रसिद्ध संस्था श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय के छात्राओं ने हिस्सा लेकर कई अवार्ड अपने नाम किया जिसमें उभरती हुई नन्हीं नृत्यांगना रायगढ़ कथक घराने की वंश परंपरा से जुड़ी मिष्ठी वैष्णव पिता श्री सनत वैष्णव ने माईनर वर्ग एकल कथक में प्रथम स्थान, कु नोवीता कंवर पिता श्री अमित कवर ने सब जूनियर वर्ग एकल कथक में द्वितीय स्थान, कु विजेता नारायण सिंह ठाकुर पिता श्री मनमोहन सिंह ठाकुर ने जूनियर वर्ग एकल कथक में द्वितीय स्थान, कु रिद्धिमा पांडेय पिताश्री आशीष पांडे ने जूनियर वर्ग एकल कथक की उत्कृष्ठ प्रस्तुति से प्रथम स्थान, कु अंशु मानिकपुरी ने जूनियर वर्ग एकल उपशास्त्रीय नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर कला के क्षेत्र में नगर का नाम रोशन किया है इन सभी महाविद्यालय की प्रतिभावान छात्राओ ने गुरु श्री शरद वैष्णव के निर्देशन में अपनी सफलतम लाइव प्रस्तुति से दर्शकों एवं निर्णायको की खूब तालियां बटोरी गुरू श्री शरद वैष्णव को नृत्य संगीत के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान हेतु सृजन-मनीषी अवार्ड से सम्मानित किया गया सम्मान समारोह में पद्मश्री गुरू रामलाल जी बरेठ , श्री भूपेंद्र बरेठ, गुरु पं. सुनील वैष्णव, आयोजक मंडल श्री पंकज खंडेलवाल, श्री देवेन्द्र गोस्वामी, श्री साहिल सिंह जी की उपस्थिति रही आप सभी के साथ संगत पर कलागुरु पं. सुनील वैष्णव तबला, श्री दीपक साहू तबला, श्री शरद वैष्णव पढंत, श्री लाला राम लोनिया गायन पर थे , विद्यार्थियों को इस उपलब्धियों पर मधुगुंजन संगीत समिति के सदस्यों एवं श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय के गुरुओं सहित अनेक सुभकामना संदेश प्राप्त हो रहें हैं.



