
सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम का आयोजन: सामूहिक जनेऊ संस्कार में अति विशिष्ट अतिथि होंगे सांई लाल दास जी
नगर की सामाजिक संस्था सिंधु कल्चरल एलाइंस फोरम द्वारा एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई बैठक में होने वाले सामूहिक जनेऊ संस्कार में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सिंधु अमर धाम आश्रम चकरभाठा के संत सांई लाल दास जी के सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है . अध्यक्ष डॉ हेमंत कलवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 नवंबर रविवार पूज्य सिंधी पंचायत भवन सिंधी कॉलोनी में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में अनेक प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी हैं महामंत्री जगदीश जज्ञासी ने बताया कि अत्यंत ही गरिमामय , पारिवारिक माहौल में आयोजित होने वाले सामूहिक जनेऊ संस्कार विधि विधान एवं संपूर्ण मंत्रोपचार द्वारा बैंड बाजे के साथ संपन्न कराया जाएगा एवं पंडित जी के द्वारा आध्यात्मिक, सामाजिक एवं अन्य धार्मिक उपदेशों से बच्चों को संस्कारित किया जाएगा. बच्चों का पंजीयन प्रारंभ है आज की इस बैठक में डॉक्टर हेमंत कलवानी, नानक पंजवानी, डॉ. रमेश कलवानी, प्रकाश जज्ञासी ,नरेंद्र नागदेव, जगदीश जज्ञासी ,लक्ष्मण दयालानी, अशोक हिंदूजा, श्री चंद दयालनी, झामनदास अघीजा, भगवान दास चंदानी, कन्हैया आहूजा, दयाराम लालवानी, राजकुमार संतवानी, दशरथ ठारवानी, रेवाचंद रेलवानी ,राजकुमार मनसुखानी के अलावा अनेक सदस्य उपस्थित थे.

