तीन दिवसीय ‘उपहार खुशियों का” कार्यक्रम का आयोजन
23 जनवरी 2025, बिलासपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बिलासपुर की मुख्य शाखा टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित राजयोग भवन में तीन दिवसीय “उपहार खुशियों का” कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस उपलक्ष्य में सेवाकेंद्र संचालिका बीके स्वाति दीदी ने कहा कि आज की भागमभाग भरी जिंदगी में लोगों के पास सुख के एक से बढ़कर एक साधन तो है, लेकिन सुख नहीं है। धन बल, ज्ञान बल और बाहू बल होते हुए भी आध्यात्मिक बल ना होने के कारण व्यक्ति अपने आप को कमजोर एवं असुरक्षित महसूस करने लगा है। जीवन से खुशी गायब हो गई है। हम हंसना ही भूल गए हैं। जीवन अति महत्वाकांक्षी हो गया है। आपसी संबंधों में टकराव बढ़ता जा रहा है। व्यक्ति कम समय में अधिक प्राप्त करना चाहता है, फलस्वरुप लोगों का जीवन डिप्रेशन एवं मानसिक तनाव का शिकार होता जा रहा है। जिसका परिणाम है गंभीर बीमारियां – जैसे डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग आदि। सभी बीमारियों से छूटने एवं वर्तमान परिवेश में एक संपूर्ण स्वस्थ्य, निरोगी एवं निश्चिंत जीवन जीने के लिए खुशियों की आवश्यकता है। खुशियों का उपहार देने के लिये ब्रह्माकुमारीज के मुख्यालय माउन्ट आबू से अन्तर्राष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर बीके कमल भाई एवं बीके हितेश भाई बिलासपुर आगमन हो रहा है। पुराना बस स्टैंड के नजदीक स्थित ब्रह्माकुमारीज़ के मुख्य सेवाकेंद्र राजयोग भवन में 24,25 एवं 26 जनवरी शाम 06 से 07:30 बजे तक, तीन दिवसीय “उपहार खुशियों का” कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। तीन दिनों में स्वस्थ एवं खुशनुमा जीवन, संबंधों में मधुरता, क्रोध एवं तनाव से मुक्ति आदि जीवन जीने की टिप्स दी जाएंगी। कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क है। दीदी ने सभी नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार आकर लाभ लेने का अनुरोध किया।
ईश्वरीय सेवा में,
बीके स्वाति
राजयोग भवन, बिलासपुर