श्री सोलापुरी माता पूजा सेवा समिति द्वारा रजत जयंती वर्ष में 24 अप्रैल से 4 मई तक माता पूजा का आयोजन किया जाएगा। आयोजन की तैयारी को लेकर इस रविवार को बैठक आयोजित हुई, जहां नई कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई ।

बिलासपुर अपने उत्सव धर्मिता के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां भारत के अलग-अलग प्रान्तों के लोग रहते हैं , जिनके रीति- रिवाज और धार्मिक आयोजन विविधता में एकता का संदेश देते हैं ।बिलासपुर के रेलवे क्षेत्र में हजारों की संख्या में दक्षिण भारतीय बसते है, जिनकी समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं को इस शहर ने आत्मसात कर लिया है, इन्हीं में से एक है सोलापुरी माता पूजा उत्सव।

रेलवे स्टेशन रोड, बारह खोलो चौक, बंगला यार्ड में साल 2000 से इस आयोजन की शुरुआत श्री श्री सोलापुरी माता पूजा सेवा समिति द्वारा की गई थी, जिसने अपने 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं। रजत जयंती वर्ष के इस आयोजन को विशाल और भव्य बनाने के उद्देश्य के साथ आयोजन समिति के सदस्य जुट गए हैं। नई कार्यकारिणी के गठन के लिए रविवार को बंगला यार्ड में बैठक आयोजित की गई, जहां एक बार फिर सर्वसम्मति से व्ही रामा राव को समिति का अध्यक्ष चुना गया तो वहीं सचिव की जिम्मेदारी है एस सांई भास्कर को मिली। कोषाध्यक्ष के रूप में बी शंकर राव , ई अप्पा राव और गिरधर राव को जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही अन्य पदाधिकारियो का भी चयन कर उन्हें जिम्मेदारियो का बंटवारा किया गया। पिछले वर्ष से सोलापुरी माता पूजा का आयोजन नए स्थान पर किया जा रहा है। सिल्वर जुबली वर्ष में इसी स्थल पर आयोजन को और भव्यता प्रदान करते हुए विशाल पंडाल के निर्माण की योजना है , जहां बिजली और अन्य सजावट पर भी विशेष जोर होगा। हर वर्ष की भांति इस बार भी खड़कपुर के पुजारी पार्थ सारथी अपनी टीम के साथ पूजा अर्चना करेंगे तो वही प्रसाद निर्माण के लिए खड़कपुर से नए रसोईये बुलाए जाएंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष वी रामाराव ने बताया कि इस बार कई नए प्रयोग होंगे , साथ ही देवी के उन नए अवतारों की भी स्थापना की जाएगी ,जिनके दर्शन पहले यहां के भक्तों ने नहीं किये है।

इस वर्ष 24 अप्रैल को राटा पूजा का आयोजन किया जाएगा। 25 अप्रैल को त्रिपुर सुंदरी माँ मरी माई मंदिर, लोको कॉलोनी से माता का आगमन पंडाल में होगा, जो रेलवे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पंडाल पहुंचेंगी। इसके पश्चात 4 मई तक प्रतिदिन गीली हल्दी से माता के अलग-अलग स्वरूपो की रचना कर स्थापना की जाएगी। 4 मई को महाकुंभम का भोग अर्पित करने के बाद देवी का प्रतीकात्मक विसर्जन होगा। इस दौरान कई धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे, साथ ही सुहागिन महिलाओं के लिए कुमकुम पूजा भी आयोजित की जाएगी। तैयारी को लेकर रविवार की बैठक में समिति के सदस्यों और मां सोलापुरी के भक्तों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही ,

जिनमें
आयोजन समिति के अध्यक्ष वी रामा राव, सचिव एस सांई भास्कर सी नवीन कुमार, बी शंकर राव, एल श्रीनिवास राव, डी वासु , के वेंकट , के रवि तेजा ,एस श्रीनिवास राव, टी गिरधर राव , बी श्रीनिवास राव, डी अप्पल, बी राकेश कुमार ,नरेश राव, दिलेश्वर राव, हरीश बाबू, मुरली सूरी, प्रवीण राव , टी प्रसाद राव , के शंकर राव, ई अप्पा राव, टी दिवाकर, आर प्रभाकरण आदि शामिल रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *