शत्रुघन चौधरी की रिपोर्ट

सरकंडा थाना क्षेत्र में लगातार चोरों के हौसले बुलंद है। आए दिन चोरी की वारदात कर चोर आतंक मचा रहे हैं, सरकंडा थाने से कुछ दूर स्थित साइंस कॉलेज रोड बमहर मंदिर के पास रविवार की रात चोरों ने एक बार फिर चोरी को अंजाम दिया ।इस बार मेडिकल स्टोर में सटर तोड़कर चोरी की, सीसीटीवी कैमरे में साफ़ देखा जा सकता है कि चोर गल्ले से पैसा चुरा रहा है, दुकान मालिक के अनुसार ₹40000 रुपए रखा हुआ था, चोर ने केवल रूपयो को ही चुराया है ।

बड़ी बात है कि यह मुख्य मार्ग पर स्थित मेडिकल स्टोर है, यहां पर दिन रात लोगों का आना-जाना लगा रहता है ।और पुलिस दावा करती है की मुख्य मार्गों पर गश्ती टीम रहती है ,उसके बावजूद भी मुख्य मार्ग पर चोरी होना पुलिस की गस्त की पोल खोल रहा है ।

गौरतलब है कुछ दिन पहले ही रामायण चौक मेलापारा रोड के पास ब्रिज कुमार चौधरी के घर में भी तीन मोबाइल चोरी हो गई थी, इसकी शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज है। अब तक चोरों का कोई आता पता नहीं लगा है ,वही मेंलापारा रोड के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 251 में भी चोरों ने दो सिलेंडर चोरी कर लिए थे, इसकी भी शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज है ।अब तक इन दोनों चोरी का पता नहीं चल पाया है और इससे चोरों के हौसले बुलंद है ।और पुलिस की गस्त के प्रति लोगों को संदेह हो रहा है। अगर पुलिस लगातार गस्त करती तो चोरों में डर का माहौल होता। ग स्त नहीं होने के चलते नए-नए जगहों पर नाशेडी चोरी को अंजाम दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि पुलिस सक्रिय होती तो इन क्षेत्रों में लगातार चोरी नहीं होती।


