
बिलासपुर शहर का सबसे चर्चित वार्ड 45 शहीद हेमू नगर जिसके पार्षद पूर्व में दो कार्यकाल सभापति वर्तमान में नगर निगम प्रतिपक्ष अशोक विधानि का वार्ड है जिनका कहना तो यह है शहर में अगर किसी वार्ड का विकास हुआ है तो हेमू नगर है पार्षद महोदय जी यह कैसा विकास है आपका हुआ है या वार्ड का गर्मी में तो पानी की समस्या बनी रहती है अब तो बरसात में भी पानी की समस्या से जनता परेशान हो रही है एक तरफ तो बिजली कब आती है कब जाती है पता ही नहीं चलता दूसरी तरफ पानी की समस्या नाली की तो समस्या ऐसी है जैसे तालाब बन गया हो हेमू नगर रोडो का तो जवाब नहीं जगह-जगह पर गड्ढे जहां रोड का निर्माण हुआ है वहां पता ही नहीं चल रहा है कि कभी रोड बना भी है यहां क्यों ना हो विधायक जी के चाहते जो नेता हैं विकास का गंगा बहने वाला महापुरुष
