वार्ड क्रमांक एक बजरंग नगर तखतपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाला यह वार्ड सकरी के अंतर्गत आता है 2019 में इस वार्ड को नगर पंचायत से हटाकर नगर निगम में शामिल किया गया था जिसके बाद यहां नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर अमित भारते ने विजय हासिल की लेकिन इन 5 सालों में वार्ड की सूरत नहीं बदली और आज भी यहां के वार्ड वासी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं क्योंकि उसे समय कांग्रेस का शासन काल भी था और कांग्रेस के पार्षद भी यहां से जीत कर आए थे लेकिन उसके बाद भी इन 5 सालों में यह वर्ड आज भी सुविधाओं के लिए तरस रहा है यहां से कांग्रेस के पार्षद भले ही लाख दावे करें लेकिन हकीकत तो यही है कि इन 5 वर्षों में उसे तरह से वार्ड का विकास नहीं हो पाया जिस तरह से वार्ड का विकास वार्ड वासी देख रहे थे अब एक बार फिर से नगर निगम के चुनाव है और मौजूदा पार्षद ही एक बार फिर से चुनावी मैदान में है लेकिन इस बार वार्ड क्रमांक एक की जनता पार्षद के कार्यशैली से खुश नहीं है यही वजह है कि इस बार इनका विरोध चौतरफा हो रहा है यही नहीं पार्षद ने जो अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है उसमें अपराध को लेकर भी विवरण दिया है जिसमें उसने बताया है कि उसके ऊपर जुआ एक्ट के मामले दर्ज हो चुके हैं जबकि अन्य प्रकरण भी लंबित है

अब जरा सोचिए अगर ऐसे जनप्रतिनिधि वार्ड का प्रतिनिधित्व करते हैं तो वार्ड का कैसा विकास करेंगे यह तो समझा जा सकता है जाहिर तौर पर अब जनता के हाथ में बदलाव की वह ताकत है जो वार्ड में विकास ला सकती है जरूरी है कि ऐसे व्यक्ति को चुना जाए जो वार्ड वासियों की समस्या को सुने और उसे दूर करें केवल चुनावी वादों को देखकर वोट देने की बजाय अगर जनता ऐसे व्यक्ति को चुने जो सही में जनता के सुख-दुख के साथ वार्ड के विकास के लिए तत्पर रहता हो अगर उसे चुना जाता है तो वार्ड में विकास की वह रफ्तार देखने को मिलेगी

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *