पितृ श्राद्ध पक्ष संस्कार बहुत ही महान संस्कार है.. श्याम गुप्ता

ये पर्व नही बल्कि अपने पूर्वजो को मानने के भावनात्मक संस्कार है जिससे चरित्र निर्माण होता है ….श्याम गुप्ता
रायगढ़ / सही मायने में हमारे पूर्वजों के बताए हुए संस्कार बहुत ही महान है उसके मजाक नहीं उड़ाया जा सकता कारण सारे रिश्ते की बुनियाद प्रेम विश्वास पर टिका है और ये संस्कार सतयुग से चल रहा है जो हमारे पवित्र सनातन धर्म भारतीय संस्कृति संस्कार में जीते जी अपने को मानने की परंपरा तो है ही पर उन्हें मृत्यु के बाद भी मानने के महान संस्कार सुंदर संस्कार सिर्फ भारत में है ये पाखण्ड नहीं बल्कि अपने पूर्वजो को मानने के वो संस्कार है जिसके माध्यम हम अपने पूर्वजो को याद करते हैं अपनी भावनात्मक लगाव के साथ जिसमें100% पवित्रता है…अपने पूर्वजों को पूजना भी आपके चरित्र निर्माण के पाट गर्व से कहो हम सनातन हिंदूं है..ये कथन रेन्शी श्याम गुप्ता सामाजिक कार्यकर्ता नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष की है जो राष्ट्रीय विचारधारा के साथ सर्वधर्म समभाव के संदेश देते रहते हैंl
