लोकेशन बिलासपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता शत्रुघन चौधरी

शनिवार को स्वामी आत्मानंद महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या विद्यालय में वृक्षारोपण और साला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक अमर अग्रवाल , महापौर पूजा विधानी विशेष रूप से मौजूद रहे ।वहीं जिला भाजपा शहर अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर , एम आई सी मेंबर बंधु मौर्य और मध्य मंडल अध्यक्ष देवेंद्र पाठक ने बच्चों को पुस्तक और कापी देकर सम्मानित किया ।इस दौरान एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वृक्ष लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया ।वहीं प्राचार्य अरविंद कौशिक ने बताया कि शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर बच्चों का पुस्तक पेन कॉपी देकर उत्साह वर्धन किया गया है ।वही देवेंद्र पाठक ने कहा कि वृक्षारोपण पर्यावरण बचाने का अच्छा माध्यम है और बच्चों को इससे सीख मिलती है। इस दौरान स्कूल परिवार छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे। नगर की महापौर पूजा विधानी विशेष रूप से मौजूद नहीं और उन्होंने बच्चों को पुस्तक कॉपी देखकर सम्मानित किया और स्कूल प्रांगण में एक वृक्ष लगाकर एक पेड़ मां के नाम का संदेश दिया । भाजपा के मध्य मंडल अध्यक्ष देवेंद्र पाठक ने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि सभी को एक पेड़ लगाना चाहिए साथ ही उसकी देखभाल करनी चाहिए जिससे पर्यावरण का संरक्षण होता है वही शुद्ध हवा भी हमें मिलती है।इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल तिवारी जी
शाला विकास समिति अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका मौर्य जी व सभी शाला विकास समिति के माननीय सदस्य उपस्थित रहे।
