छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी लिमिटेड बिलासपुर

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना
तिफरा, बिलासपुर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

बिलासपुर 01 अक्टूबर 2024:- छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, बिलासपुर क्षेत्र, के तिफरा स्थित प्रशासनिक भवन के सभा कक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बिलासपुर रीजन के समस्त कार्यपालन अभियंता, एवं ेसहायक अभियंता उपस्थित रहे।
सभा कक्ष में आयोजित कार्यशाला में आर.ई.सी. के अधिकारियों द्वारा पी.एम. सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तृत जानकरी दी गई। कार्यशाला में हितग्राहियों को इस योेजना के तहत दिये जाने वाले सब्सिडी के संबंध में अवगत कराया गया। इस योजना के लिये सभी बैकों द्वारा बहुत कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। 3 किलोवाॅट सोलर सिस्टम कें लिये बैंक से 7 प्रतिशत की दर पर लोन दिया जाता है। साथ ही योजना के 90 प्रतिशत राशि का ऋण 10 वर्ष की अवधि के लिये प्रदान किया जा रहा है।
रेसिडेंशियल वेलफेयर सोसाईटी (आर.डब्लू.एस.) में सार्वजनिक उपयोग के बिजली कनेक्शन में भी इसका लाभ ले सकते हैं। इसके लिये शासन से 18,000 रूपये प्रति किलोवाॅट के दर से सब्सिडी मिलेगी। 3 किलोवाॅट तथा उससे अधिक क्षमता के कनेक्शन पर अधिकतम राशि 78,000 रूपये की सब्सिडी इस योजना के तहत दिया जा रहा है।
योजना के अन्तर्गत सोलर रूफ टाॅप के माध्यम से उपभोक्ता अपने घरों में सोलर पैनल स्थापित कर बिजली का उत्पादन कर सीधे विद्युत कंपनी के ग्रिड से कनेक्टिविटी कर बिजली का उपयोग कर सकते हैं।
उक्त कार्यशाला में कार्यपालन अभियंता श्री पी.वी.एस. राजकुमार, अंशु वष्र्णेय, श्रीमती तृप्ति जांगडे़ एवं सहायक अभियंतागण उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *