
पंजाब नैशनल बैंक बिलासपुर मंडल की 85 शाखाओं के प्रबंधकों की समीक्षा बैठक स्थानीय होटल में आयोजित की गई। मुख्य अतिथि मंडल प्रमुख जगदीश रॉय, विशिष्ट अतिथि उपमंडल प्रमुख दिव्य रंजन नायक, पीएलपी प्रमुख सौभाग्य कुमार बारीक, जेड आर एम सी प्रमुख आलोक कुमार सहित मुख्य प्रबंधक कमल झा, विवेक शर्मा, दीपराज, रमेश सोनकुशले, प्रीतम सलूजा, गौरव सिंह, रंजन परीडा, सिद्धार्थ शंकर दास, आशीष सिंहा, दुर्गा प्रसाद साहू, अखिलेश पांडेय, अभिषेक तिवारी सहित बिलासपुर , रायगढ़, कोरबा, अम्बिकापुर, कवर्धा, बेमेतरा, बैकुंठपुर, जशपुर, भाठापारा, मुंगेली, नैला चाम्पा सहित सभी शाखाओं के प्रबंधक उपस्थित रहे।

बैठक का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक ललित अग्रवाल ने किया। सभा को अंचल प्रमुख श्री आशीष चतुर्वेदी जी ने वेब लिंक से लाईव संबोधित किया। स्वागत उद्बोधन श्री नायक व आभार प्रदर्शन श्री बारीक ने किया। मंडल प्रमुख जगदीश राय ने 60 प्रबन्धकों को उनकी उपलब्धियों हेतु सम्मानित करते हुए अन्य को सफल होने हेतु मोटिवेट किया। उन्होंने बताया कि सन्तुष्ट ग्राहक ही बैंक के एम्बेसडर के समान व्यवसाय बढ़ाने में सहायक होते हैं। अतः उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए। पीएनबी के नए प्रोडक्ट्स की जानकारी देते हुये पीएनबी वन से डीजिटल लोन हेतु ग्राहकों को जाग्रत करने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा बीएसएनएल, एसईसीएल, दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे जैसे बड़े संस्थानों के कर्मचारियों हेतु विशेष वेतन खातों की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
