♦️ चोरी के प्रकरण सुलझाने में सरकण्डा पुलिस को मिली सफलता।

♦️ पड़ोसी के घर में आरोपियों ने किये चोरी।

♦️ चोरी किये मषरूका 3 नग मोबाईल किमती 55000रू. बरामद।

नाम आरोपी:-

निखिल साहू उर्फ नानू पिता स्व. अंजू साहू उम्र 19 वर्ष निवासी अटल आवास ब्लॉक नं. 6, डीएलएस कालेज के पास अशोक नगर, थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)। प्रार्थी कृष्णा यादव पिता स्व. भगवती यादव उम्र 19 वर्ष निवासी अशोक नगर डीएलएस कॉलेज के पास सरकण्डा का रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह इवेंट डेकोरेशन का काम करता है इसके साथ मोहल्ले का भानू, शिवम, कृष्णा सभी एक साथ काम करते हैं, कभी कभी काम करके वापस आने पर रात्रि अधिक हो जाने पर सभी दोस्त इसके घर में ही रूक जाते हैं कि दिनांक 19.05.2025 को सभी लोग काम करके रात्रि में वापस आकर एक साथ रूके हुये थे कि सुबह 09.00 बजे जब सभी सोकर उठे तो देखे इनके मोबाईल 2 आईफोन, 1 रेडमी प्रो को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, एवं अज्ञात आरोपी की पता तलाश पर सूचना मिला कि निखिल साहू 3 नग मोबाईल लेकर अशोक नगर तरफ घूम रहा है, थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर तत्काल संदेही की पता तलाश हेतु मौके पर टीम भेजा गया जिनके द्वारा रेड कार्यवाही कर संदेही निखिल साहू उर्फ नानू को पकड़कर पूछताछ किया गया जो प्रार्थी एवं उसके साथी के आई फोन एवं रेड मी मोबाईल चोरी करना स्वीकार करते हुये अपने घर में छिपाकर रखना बताते हुये बरामद कराया जिसे विधिवत् जप्त कर आरोपी निखिल साहू उर्फ नानू को दिनांक 20.05.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed