आज के दौर में भी लोग अंधविश्वास के फेर में पढ़कर धोखाधड़ी का शिकार हो रहे है ।यही वजह हे की सरकंडा क्षेत्र में तंत्र मंत्र करने के नाम पर लाखो कि धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।जहा सरकंडा थाने क्षेत्र के सोनगंगा निवासी पीड़ित महिला ने सरकंडा थाने मे शिकायत दर्ज कराई कि पीड़ित महिला का स्वास्थ्य विगत कई दिनों से ख़राब चलने के कारण उसने स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के लिए महिला ने गूगल के जरिये हनुमंत निकेतन डॉट कॉम साईट मे जाकर जानकारी ली।
जिसके बाद महिला को एक अनजान नंबर से कॉल आया ।जिसमे उनको स्वास्थ्य संबंधित बाधाओं को दूर करने के लिए हवन पूजन, गौ दान, विंध्यवाशीनी दान, सुरक्षा कवच जैसे कई दान कि प्रक्रिया पूजा पाठ मे करने माध्यम के लिए राशि पीड़िता को एक व्यक्ति आशीष त्रिपाठी के खाते मे डालने को कहा ।जिसके बाद महिला उसके झांसे में आ गई।और पीड़ित महिला ने आरोपी को अलग अलग समय मे लगभग छत्तीस लाख तिहत्तर हजार रूपये कि ठगी कर ली।इसके बाद पीड़ित महिला को जब ठगी का पता चला तो इसकी शिकायत पुलिस को की गई।जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
और एसीसीयू और सरकंडा थाना की सयुक्त टीम ने आरोपी आशीष उर्फ अभिनव त्रिपाठी को प्रयागराज से गिरफ्तार किया।सरकंडा पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की इस तरह के वेबसाइट के माध्यम से होने वाली धोखाधड़ी से बचने के लिए बिलासपुर पुलिस आरोपियों को पकड़ रही है लेकिन लोगो को भी सतर्क रहना होगा जिससे इस तरह की धोखाधड़ी से बचा जा सके