रतनपुर से युनुस मेनन

* **➡️सरप्राइज़ चेंकिग के ज़रिए एक क्विंटल गांजा भरे हुए कार पर दी गई दबिश**
*⁠ ➡️एक क्विंटल गांजा को दीगर प्रांत उडीसा से राजस्थान ले जाता हुआ एक गांजा तस्कर चढ़ा रतनपुर पुलिस के हत्थे*
*➡️गिरफतार आरोपी*-
*राजेश शर्मा पिता श्री सोमदास शर्मा उम्र 38 साल साकिन धीरजपुरा खेतडी थाना मोहाणा जिला निमका राजस्थान**

थाना रतनपुर प्रभारी रजनीश सिंह द्वारा समय समय पर सरप्राइज़ चेंकिग लगाकर वाहनों की चेकिग किया जा रहा था । दिनांक 13.09.2024 को वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा सरप्राइज़ चेकिग का पाईट मिलने पर थाना प्रभारी रतनपुर रजनीश सिंह के द्वारा गौरेला पेंड्रा मार्ग फारेस्ट बेरियर रतनपुर के पास बेरिकेट लगाकर वाहन चेकिग किया जा रहा था उसी दौरान बिलासपुर मार्ग से एक दीगर राज्य पासिंग वाहन कार क्रमांक HR 51 AM 8554 स्वीफ्ट सफेंद रंग का आया , चालक पुलिस को देखकर वाहन को तेज गति से आगे बढाया तथा गौरेला पेंड्रा मार्ग की ओर भागने लगा रतनपुर पुलिस द्वारा संदेह पर त्वरित पीछा और घेराबंदी किया गया ।वाहन चालक कार से उतरकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे पूछताछ तथा कार की तलासी लेने पर कार में खाकी कलर के टेप में लपटा 21 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल 101 कि.ग्रा. लगभग गांजा होना बताया , जिसे उडीसा से राजस्थान ले जाना स्वीकार किया हैं। किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही की गई है।प्रकरण का END to END इन्वेस्टीगेशन कर इसमें संलिप्त सभी आरोपियों की गिरफ़्तारी की जाएगी ।
1.**मादक पदार्थ गांजा 21 पैकेट में कुल वजनी 101.7 कि.ग्रा.
2.**घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग का स्वीफ्ट कार दीगर राज्य पासिग (HR 51 AM 8554)*
3. घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल
*कुल मशरूका 21 लाख रुपये*

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *