
15 मई को बिलासपुर एआरटी साईडिंग के सामने की रोड़ (मधुबनी रोड़) आम जनता के आवागमन हेतु बंद रहेगी |
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मण्डल द्वारा बिलासपुर स्टेशन के एआरटी साईडिंग में दिनांक 15 मई 2024 को प्रातः 10 बजे से सवारी गाडियों के दुघर्टनाग्रस्त होने के कारण उत्पन्न हुई आपातकालीन स्थिति में कम से कम समय में राहत और बचाव कार्य का प्रदर्शन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), मंडल संरक्षा विभाग एवं रेल आपदा प्रबंधन टीम द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा । इसके अंतर्गत दुर्घटना राहत उपकरणों की कार्य पद्धति एवं आपदा प्रबंधन टीम की तत्परता व क्रियाशीलता परखी जाएगी | इस दौरान मुख्यालय व मंडल के अधिकारी गण भी उपस्थित रहेंगे | इस अभ्यास प्रदर्शनी के फलस्वरूप 15 मई 2024 को प्रातः 06 बजे से शाम 04 बजे तक बिलासपुर स्टेशन के एआरटी साईडिंग के सामने रोड़ (मधुबनी रोड़) को आम जनता के आवागमन हेतु प्रतिबंधित करने का निर्णय रेलवे प्रशासन द्वारा लिया गया है | इस दौरान आम जनता के आवागमन हेतु वैकल्पिक मार्ग तारबहार रोड़ उपलब्ध है | अतः रेलवे प्रशासन आम जनता से आग्रह करता है कि इस दौरान आवागमन हेतु तारबहार रोड़ का उपयोग करें |
