प्रतिभा पैनल ने किया प्राचार्य का घेराव, सौपा ज्ञापन

आज डी पी विप्र “विधि” महाविद्यालय अशोकनगर के प्रतिभा पैनल परिवार के छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय मे व्याप्त विभिन्न समस्याओ को लेकर प्राचार्य का घेराव किया और ज्ञापन सौपा!! विदित हो की महाविद्यालय मे शिक्षकों की कमी, लाइब्रेरी मे पुस्तकों की कमी,गर्ल्स कामन रूम का ना होना, आसामजिक तत्वों का महाविद्यालय मे बिना अनुमति के प्रवेश करना समेत अनेक समस्याओ से महाविद्यालय जूझ रहा है, साथ ही प्रतिभा पैनल परिवार ने सेमेस्टर शुल्क को किस्तों मे जमा करने की छुट देने की भी मांग रखी| इस प्रकार प्रतिभा पैनल परिवार ने महाविद्यालय मे व्याप्त समस्याओ के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डा अन्नू भाई सोनी को ज्ञापन सौपा || प्राचार्य द्वारा उपरोक्त समस्याओ के समाधान एक सप्ताह के भीतर करने का आश्वाशन दिया है| प्रतिभा पैनल के छात्र छात्राओं ने कहा की यदि एक सप्ताह के भीतर उन समस्याओ का निराकरण नही किया गया तो उनके द्वारा चरणबद्द आंदोलन किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होंगी|| ज्ञापन सौपने वालों मे प्रतिभा पैनल परिवार के राघवेंद्र सिंह, शशांक चंद्र दुबे, जे.पी. बंजारे, पंकज मरावी, आयुष चंद्रा, विशाल मरावी, दीपक सिन्हा, रोशन चंद्रा, आर्यन दुबे, नमन डिक्सेना, निखिल डिक्सेना, दिवाकर डिक्सेना, ज़ैद खान, आयुष राठौर, प्रविश सिंह, दीपक चंद्रवंशी, कुणाल श्रीवास, कैप्टन,
अंजली कांछी, श्रद्धा लहरे, साक्षी पटेल, अंकिता कांछी, नीलम चंद्रवंशी, अदिति आपाट, रीटा चेलानी, श्रद्धा शर्मा,
समेत अनेक छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए।
