





प्रार्थना शब्दों से नहीं अंतर आत्मा से होनी चाहिए :——पास्टर सुदेश पॉल,,,,,,,,,,,
शहर के सभी चर्चो एवं मसीही परिवारों में बड़ी श्रद्धा एवं नम्रता के साथ प्रति संध्या लेंट पर्व ( उपवास काल ) की विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है । इसी परीपेक्ष में सीएमडी चौक स्थित चर्च ऑफ़ ख्राईष्ट निर्वाचित प्राचीन समिति में पास्टर सुदेश पॉल के नेतृत्व में 40 दिनो की उपवास कालीन मीटिंग प्रति संध्या समाज की परिवारों में रखी जा रही है । कार्यक्रमानुसार प्रति संध्या बड़ी संख्या में मीटिंगों में श्रद्धा भक्ति के साथ विश्वासी उपस्थित होकर यीशु मासीह के प्रति अपने विश्वास को स्थिर और मजबूत बना रहे हैं । यीशु मसीह के दुखों पर एवं शास्त्र के विभिन्न विषयों पर चिंतन मनन किया जा रहा है ।
इसी परीपेक्ष में लेंट के 18 वें दिन का सुंदर संचालन बोल्डी कुमार के द्वारा हुआ एवं बाइबल पठन और प्रार्थना में विशेष अगुवाई समाज के लोगों ने किया । पास्टर सुदेश पॉल ने अपने शुभ संदेश में बताया कि गतसमनी के बाग में प्रभु यीशु मसीह जब बड़ी हृदय वेदना के साथ प्रार्थना कर रहे थे, तब उनका पसीना मानो लहू की बड़ी-बड़ी बुंदों की भांति भूमि पर गिर रहा था । उन्होंने अपने चेलों से कहा की जागते रहो और प्रार्थना करते रहो , की तुम परीक्षा में ना पढ़ो । मसीहियों का जीवन प्रार्थना मय जीवन होना चाहिए । प्रार्थना शब्दों से नहीं बल्कि अंतर आत्मा से होनी चाहिए क्योंकी ईश्वर उनकी भी सुनता है , जो बोल नहीं सकते। प्रार्थना की सामर्थ पर कभी संदेह मत करो क्योंकि प्रार्थना आपके जीवन को बदलने की सामर्थ रखती है । जब प्रार्थना आपकी आदत बन जाती है तब चमत्कार आपके जीवन की शैली बन जाती है। इसलिए हमें हमेशा , निरंतर प्रार्थना करते रहना चाहिए।
प्रार्थना सभा में अरविंद कुमार , शामुएल वालेस, मुकेश पॉल , राकेश पॉल, रवि हजारिया, आयुष बाग,शशांक दास, बोल्डी कुमार, आकर्षण सिंह, नार्मन हेनरी , शामुएल मसीह, शीतल मसीह, प्रवीण जैसल, मंजू निशा , शीबा लुईस, रीना दास, सरिता पाल, एंजेलिना पाल, सुनीता डैनियल, रूत बारा, माग्रेट पाल , अरूणा कुमार , ज्योति वालेस,अरूणा दास , श्वेता दास, मीनू सिंह , प्रीति वालेस , आदि की अपस्थिति रही ।
पास्टर सुदेश पॉल
98274–86240


