रिजन 3 के प्री रीजन और जोन सऺवाद सम्पन्न
होटल इटरसिटी में लायस क्लब के रिजन 3 के प्री रीजन और जोन सऺवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। रिजन 3 के चेयरपर्सन लायन दिनेश अग्रवाल और रिजन एडवाइजर लायन विनोद मित्तल, जोन 1 के चेयरपर्सन लायन जी एल जैन, जोन 2 के चेयरपर्सन लायन एकता मलिक, जोन 3 के चेयरपर्सन लायनेस इदिंरा त्रिपाठी के साथ सभी जोन के क्लब के पी एस टी सम्मिलित हुए। सर्व प्रथम अतिथियों ने मेलियन जोन्स के छाया चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वागत भाषण रीजन सचिव लायन शैलेष बाजपेयी जी ने किया। सभी लायन क्लब के सदस्यों ने एक दूसरे के साथ अपने सेवा गतिविधियों का शेयर करते हुए आने वाले महिनों में लायऺस क्लब के द्वारा की जाने वाले सेवा गतिविधियों की जानकारी प्रदान किया। लायऺस क्लब बिलासपुर के अध्यक्ष लायन डॉ हर्ष पान्डेय ने किया क्लब के सेवा गतिविधियों की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया। रिजन चेयरपर्सन लायन दिनेश अग्रवाल जी ने अपने उद्बोधन में सभी क्लब के अध्यक्ष, सचिव, और कोषाध्यक्ष को मार्गदर्शन प्रदान किया। इस प्री रिजन कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले लायऺस क्लब में लायऺस क्लब बिलासपुर से रीजन एडवाइजर लायन सी ए विनोद मित्तल लायन हर्ष पान्डेय, लायन रमेश अग्रवाल, लायन डॉ राजेश दुबे, लायन उमेश मुरारका, लायन हरदीप सलुजा, लायन मनीष चन्देल, लायऺस क्लब सम्मान से गुजन सिंह, लायन क्लब गोल्ड से प्रियंका जैन, लायऺस क्लब वुमन से साइदा वनक, लायऺस क्लब रायल से बरखा सिंह, लायऺस क्लब क्लासिक प्लस से प्रीति गुप्ता सहित रीजन 3 के समस्त लायऺस क्लब के पदाधिकारी उपस्थित थे। अत में रीजन सचिव लायन शैलेष बाजपेयी जी ने आभार प्रकट किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *