Bilaspur बैठक में मुख्य रूप से निषाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ संजय सिंह राजपूत उपस्थित हुए, संजय सिंह राजपूत ने कार्यकर्ताओं के सामने कहा कि अगर प्रदेश में मजबूत होना है तो कार्यकर्ताओं को एवं पार्टी से जुड़े हुए सदस्यों को त्रिस्तरीय चुनाव में पंच, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ना होगा एवं अपने उम्मीदवारों को जिताना होगा आज की बैठक में प्रभारी संजय सिंह ने कँहा कि छत्तीसगढ़ में गरीबों निर्बलों एवं शोषित समाज की लड़ाई लड़ने के लिए एक संगठन का स्थापना किया है जिसका नाम छत्तीसगढ़ स्वराज सेना है इस पर सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की, और संजय सिंह ने संगठन के उद्देश्यों के बारे में बताया और छत्तीसगढ़ स्वराज सेना की आनुवंशिक संगठन के रूप में मछुआरा स्वराज सेना का गठन किया गया जिसके नव नियुक्त प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार निषाद जी को बनाया गया साथ में मुंगेली जिले के लिए मछुआरा स्वराज सेना का जिला अध्यक्ष राम जी निषाद ग्राम साकेत, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष चैन कुमार निषाद, जिला उपाध्यक्ष कुशल निषाद ग्राम पंडरिया झाप एवं जिला अध्यक्ष आई टी रामकुमार निषाद को बनाया गया साथ ही निषाद पार्टी के प्रदेश संगठन अध्यक्ष राजकुमार निषाद जी ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होना पड़ेगा और आगामी चुनाव में मिलकर रणनीति बनानी होगी साथ ही निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष मुंगेली भागीरथी निषाद को बनाया गया एवं जिला अध्यक्ष संगठन संतोष कुमार निषाद ग्राम लुकाऊ कंपा को बनाया गया एवं मछुआरा स्वराज सेना के लिए एक नारा दिया गया *बोलो जय निषाद राज आएगा राम राज इस नारे को पूरे प्रदेश में हर दरवाजे पर लिखने का रणनीति बनाई गई साथ में प्रदेश के एवं सभी जिलों की ब्लॉकों में मछुआरा समाज के गांव , नगर, वार्ड को निषाद पारा, बिलासापारा, निषाद वार्ड, बिलासा मोहल्ला, बिलासा बाड़ा आदि संबोधन करने का निर्णय लिया गया एवं गीत व संगीत के माध्यम से भी प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया साथ ही आगामी 16 जनवरी को माता बिलासा के जयंती मनाने पर भी चर्चा किया गया.

इस बैठक में मुख्य रूप से संगठन अध्यक्ष राजकुमार निषाद प्रदेश कोषाध्यक्ष व आईटी सेल कुंजराम निषाद, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष होरीलाल निषाद, द ग्रेट युवा वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष प्रवेश निषाद , महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बिलासपुर प्रतिमा निषाद, शिव प्रसाद निषाद कोषाध्यक्ष विधानसभा बिल्हा, जिला अध्यक्ष बिलासपुर माधो निषाद, बिल्हा विधानसभा अध्यक्ष रोहित कुमार निषाद, संतोष कुमार निषाद बिल्हा विधानसभा उपाध्यक्ष, राजकुमार केवट तखतपुर विधानसभा, अध्यक्ष भागीरथी निषाद जिला अध्यक्ष मुंगेली और अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *