
बिलासपुर -स्थानीय डी .पी. विप्र महाविद्यालय के प्रशासन समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री राजकुमार अग्रवाल प्राचार्य डॉ. (श्रीमती) अंजू शुक्ला के साथ डॉ. एम.एस. तम्बोली तथा डॉ. आभा तिवारी, एलुमिनी कमेटी एवं छात्र संघ के श्री गोविन्द सेठी, श्री शिवा गेंदले, श्री आशीष चतुर्वेदी, श्री चित्रकांत निरडवार, श्री विकास सिंह, श्री मनीष मिश्रा, श्री उमेश साहू, श्री बृजेश बोले, श्री बलराम जायसवाल, श्री हिमेश साहू, श्री मनोज मेंसराम, श्री अरूण नथानी, श्री यश मिरानी, श्री सुरेन्द्र अहिरवार, श्री सचिन सूर्या, श्री सन सूर्या, श्री नीरज गोस्वामी, श्री यजूर तिवारी का एक प्रतिनिधि मंडल छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव के निवास स्थान रायपुर में मिलकर ज्ञापन सौंपकर विश्वविद्यालय के कुलपति श्री ए.डी.एन बाजपेई द्वारा नियम विरूद्ध कार्य करने और छत्तीसगढ़ एवं शिक्षा विरोधी कदमों से अवगत कराया। ज्ञात हो कि अटल बिहारी बाजपेई वि.वि. के कुलपति के द्वारा भारत के प्रधान मंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी के नई शिक्षा नीति का विरोध करते हुए नैक से दो बार ‘ए‘ ग्रेड डी.पी. कॉलेज को आटोनॉमस के लिए अधिसूचना 30 दिवस में जारी किया जाना था परन्तु बिना कारण नहीं देने का मन बना लिया है। जो की नई शिक्षा नीति का घोर उल्लंघन है। माननीय श्री अरुण साव उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने इस मामले पर गंभीरता पूर्वक संज्ञान में ले कर डी.पी. कॉलेज को स्वायत्तता संबंधी अधिसूचना जारी नहीं करने के संबंध में माननीय राज्यपाल को पत्र लिखकर पूर्ण रूप सहयोग करने की बात कही। साथ ही उपमुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के नैक द्वारा दो बार ‘ए‘ग्रेड प्र्रदत्त किसी भी निजी महाविद्यालय में डी.पी. विप्र महाविद्यालय एक मात्र है।
प्राचार्य
डी.पी.विप्र महाविद्यालय
बिलासपुर (छ.ग.)
प्रति,
संपादक महोदय,
दैनिक …………………………………………………बिलासपुर (छ.ग.)
कृपया उक्त विज्ञप्ति को अपने प्रतिष्ठित समाचार पत्र में स्थान देकर अनुग्रहित करें।
