कलेक्टर ने लिया शिविरों का जायजा

समाधान शिविरों के जरिए लोगों को मिल रहा

सुशासन तिहार के तहत नगर निगम क्षेत्र का पहला समाधान शिविर आज सकरी के आत्मानंद स्कूल ग्राउंड में आयोजित किया गया। इसमें वार्ड क्रमांक 01 से 04 एवं 13 से 14 वार्ड के लोग शामिल हुए। ग्रामीण शिविर कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत धूमा और तखतपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बांधा में आयोजित हुआ। सकरी में आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर तखतपुर विधायक श्री धर्मजीत सिंह शामिल हुए।

उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया श्री विष्णुदेव साय द्वारा लोगों को शासन की योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से सुशासन तिहार आयोजित किया जा रहा है। अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने हितग्राहियों को राशन कार्ड सहित योजनाओं से संबंधित अन्य सामग्रियों का वितरण किया। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती पूजा विधानी, नगर निगम सभापति विनोद सोनी, कलेक्टर संजय अग्रवाल, नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ  संदीप अग्रवाल शामिल हुए।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री धर्मजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की सोच है कि आम जनता की समस्याओं का निदान उनके गांव घरों में जाकर किया जाए। उन्होंने लोगों से अपील की कि शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आकर शासकीय योजनाओं का लाभ लें। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि लोग शिविर में शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं। नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार ने जानकारी दी की जोन क्रमांक 01 में लगभग 2400 आवेदन मिले जिनमें से 80 प्रतिशत आवेदनों का निराकरण कर लिया गया है। अधिकतर आवेदन आवास, सड़क, नाली निर्माण, राशन कार्ड और स्वच्छता से संबंधित है।


धूमा में आयोजित शिविर में शामिल हुए कलेक्टर
कोटा ब्लॉक के धूमा ग्राम पंचायत में आज समाधान शिविर का आयोजन किया गया। 10 पंचायतों के कलस्टर के ग्रामीणों ने शिविर का लाभ उठाया। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जय कुमार प्रभुजगत, कोटा जनपद अध्यक्ष श्रीमती सूरज साधेलाल भारतद्वाज, उपाध्यक्ष श्री मनोहर सिंह राज, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल शामिल हुए। यहां 3500 आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने शिविर में ग्रामीणों से चर्चा कर योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि जल संरक्षण की दिशा में प्रयास करें। उन्होंने सभी को जल संरक्षण की शपथ दिलाई। शिविर में राजस्व, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, विद्युत विभाग, परिवहन, पशुधन विभाग सहित अन्य विभिन्न विभाग के स्टॉल लगाकर योजनाओं की जाककारी दी गई। शिविर में हितग्राहियों को राशन कार्ड, श्रम कार्ड सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित किया गया।


बांधा समाधान शिविर में 6191 आवेदनों का निराकरण
तखतपुर ब्लॉक के ग्राम बांधा में आयोजित शिविर में 16 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। यहां 6191 आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई। विभिन्न विभागों द्वारा 30 स्टॉल लगाए गए। 5 हितग्राहियों को आवास, 3 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति, 12 हितग्राहियों को राशन कार्ड, 10 हितग्राहियों को जॉब कार्ड, 2 बैंक लोन, 3 हितग्राहियों को केसीसी कार्ड, 01 हितग्राही को मोटराइज्ड ट्राइसिकल का वितरण किया गया। शिविरों में जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की योजनाओं से संबंधित पत्रिका जनमन का वितरण भी किया गया

समाधान शिविर में मनीष यादव को तत्काल मिला श्रमिक कार्ड

सुशासन तिहार में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जन सरोकार से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में सकरी में आयोजित समाधान शिविर में श्री मनीष यादव की समस्या का भी तत्काल समाधान हुआ। उन्हें विधायक श्री धर्मजीत सिंह ने श्रमिक कार्ड दिया। श्रमिक कार्ड मिलने पर सकरी निवासी श्री मनीष यादव ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उन्होंने श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए सुशासन तिहार में आवेदन दिया था। श्रम विभाग द्वारा तत्काल पंजीयन कर श्रमिक कार्ड दिया गया। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार सरकार की बहुत अच्छी पहल है। अब वे श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed