अनसूया आश्रम चकरभाठा बिलासपुर के तत्वाधान में दिव्यभाव के साथ निकाली गई हनुमान जन्मोत्सव की उपलक्ष में शोभायात्रा

चकरभाठा मेन मार्केट में साधु संत का निकला दिव्य शोभा यात्रा , स्थानीय भक्तों ने शोभायात्रा का किया जमकर स्वागत

आज अपरान्ह नगर पंचायत बोदरी के चकरभाठा मां अनुसूया आश्रम के प्रांगण में अष्ट कौशल महंत शंभू पुरी महाराज जी के गरिमामई उपस्थिति में यह जानकारी दी गई कि 23 को अपराह्न 12:00 बजे मां अनुसूया आश्रम में धर्म ध्वजा पूजन के बाद धर्म ध्वजायात्रा निकाली गई जो कि चकरभाटा तहसील परिसर से गुजरते हुए रंहगी मार्ग होते हुए पुनः तदोपरांत ध्वजा मंदिर में स्थापित की गई।जिसके बाद से हाईकोर्ट हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष पर प्रचंड शोभा यात्रा के साथ हनुमान जन्मोत्सव की दिव्या झांकियां व साधु संत के गरिमा में उपस्थिति में मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित श्रवण दुबे समुद्र शास्त्री , सुभाष तिवारी , मनीष दुबे, उत्तरा कौशिक धीरेंद्र दुबे गोपालपुरी पुरी महाराज , प्रेम गिरी बाबा जी के साथ काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम समापन में कंचन पंडित पंडित श्रवण दुबे समुद्र शास्त्री ने सभी आम जनमानस को पावन दिवस हनुमान जन्मोत्सव की उपलक्ष में सभी को बधाई देते हुए संस्था के द्वारा आम जनमानस के मजबूती हेतु 11 सूत्री कार्यक्रम की चर्चा बौद्धिक गोष्ठी के माध्यम से हुई जहां पर नवनियुक्त पदाधिकारी व सदस्यों ने हनुमान महोत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया हुआ जगह-जगह पर शोभायात्रा का भक्तों द्वारा स्वागत किया गया शोभायात्रा पुणे मनुष्य आश्रम में पहुंचने के बाद भव्य दिव्य भंडारा प्रसादी के साथ भक्तों ने इस अलौकिक क्षण का आनंद लिया अंत में कार्यक्रम समापन अष्ट कौशल महंत शंभू पुरी महाराज के द्वारा सभी भक्तों को सर्वे भवंतु सकिना सर्वे संतु निरामया का आशीर्वाद देते हुए हनुमान जी की कृपा सभी भक्तों पर बनी रहे इस भाव के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *