


भाईचारा एकता मंच के बैनर तले GGU में प्रोफेसर दिलीप झा मधुलिका समेत 8 हिन्दू शिक्षकों के समर्थन में प्रदर्शन किया गया, प्रदर्शन में शामिल लोगों ने बारी बारी से अपनी बात रखी और देश समाज के भाईचारे को बनाए रखने की तरफ समाज को ले जाने की बात कही
कार्यक्रम का संचालन कर रही प्रियंका शुक्ला ने बताया कि बीते दिनों GGU में जो नमाज अदा करवाने का मामला बनाया गया , उसके पीछे गंदी राजनीति है, मामले में प्रोफेसर और उनके परिवार से मुलाकात कर मामले की जानकारी भी ली गई, तो जानकारी मिली कि मामले प्रोफसर दिलीप झा को जमानत मिल गई है लेकिन जिस तरह से उन्हें रात 3 बजे पुलिस द्वारा दबिश देकर आतंकी की तरह पकड़ा गया, उस बात से उनका परिवार आहत और परेशान था।
आज के प्रदर्शन में भाईचारा एकता मंच के बैनर तले जसबीर सिंग चावला, लखन सुबोध, पवन शर्मा, नंद कश्यप, प्रियंका शुक्ला, शाहरुख अली ने अपनी बात रखीं और सरकार के विरुद्ध भी जमकर नारेबाजी की, साथ सरकार को जनता का विरोधी बताया।
मामले में मंच के माध्यम से सभी प्रोफेसर के विरुद्ध हुई FIR को वापस लेने की मांग की गई, ऐसा नहीं होने पर आगामी दिनों में बड़े आंदोलन और जन जागरूकता अभियान को किए जाने की बात सभी ने एकजुटता के साथ कही है।
कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने घटना में कई सवाल खड़े किए और फर्जी राजनीतिक प्रकरण बनाए जाने को लेकर बिलासपुर की पुलिस से भी कई सवाल किए।
आज के कार्यक्रम में मिर्ज़ा आकिब, चिंता देवी, असीम तिवारी, सैय्यद सज्जाद, आशीष, रेहाना खातून, एडवोकेट लखन सिंह, शालिनी गेरा, अख्तर हुसैन, प्रतीक, वीरेंद्र भारद्वाज, गुलाम हैदर, सलीम समेत अन्य कई लोग शामिल हुए।
प्रियंका शुक्ला
अधिवक्ता
भाईचारा एकता मंच



