


ब्रह्माकुमारीज पाठशाला अकलतरी में नवनिर्वाचित सदस्यों का सम्मान किया गया l
ब्रह्माकुमारीज़ पाठशाला अकलतरी में स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम संपन्न l
अकलतरी में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा महिला सम्मान समारोह के साथ संस्था के मेडिकल प्रभाग व छत्तीसगढ़ शासन के समाज कल्याण विभाग की ओर से नशा मुक्ति अभियान का कार्यक्रम हुआ l
अकलतरी (कोटमीसुनार) :- जय ठाकुर देव चबूतरा ग्राम पंचायत अकलतरी में ब्रह्मा कुमारीज पाठशाला अकलतरी के द्वारा विश्व परिवर्तन की नींव – सशक्त महिला विषय पर ब्रह्माकुमारीज़ महिला प्रभाग के द्वारा स्नेह-मिलन एवं नव निर्वाचित सदस्यों का सम्मान समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ, साथ ही नशा मुक्त भारत जागरूकता अभियान का कार्यक्रम हुआl कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप प्रभारी ब्रह्माकुमारी बिलासपुर टिकरापारा राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी उपस्थिति रहीं l
दीदी जी ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ सशक्त महिलाओं के द्वारा ही चलाये जाने वाला दिव्य आध्यात्मिक एवं शैक्षणिक संस्थान है जहां पर महिलाएं नैतिक मूल्यों के आधार पर स्वयं सशक्त बनकर समाज को सशक्त बनाने का कार्य करती हैं ब्रह्माकुमारी पाठशाला अकलतरी से भी छह कन्याएं ( ब्रह्मा कुमारी ईश्वरी, श्यामा, नीता, रजनी, देहुती, कविता) ब्रह्माकुमारी संस्थान में समर्पित रूप से शिव शक्ति स्वरुप बनकर संसार परिवर्तन के कार्य में मददगार बनी हैं यह बड़े सौभाग्य की बात हैl
दीदी जी ने आगे कहा कि महिला का अर्थ है मही अर्थात धरती और ला अर्थात नियम इस धरती पर नियम को बनाने वाली महिला ही है अतः संसार का परिवर्तन करने में नारी अपनी एक सशक्त भूमिका निभाती है l इस धरती पर जितनी भी नदियां हैं वह बहनों माताओं के नाम पर है गंगा, कावेरी, गोदावरी, सरस्वती। वंदे मातरम कहा जाता है पितृम् नहींl धन कमाने पुरुष जाता है लेकिन धन की देवी मां लक्ष्मी को कहते हैं, युद्ध के लिए पुरुष जाता है लेकिन शक्ति मां दुर्गा से, मां काली से ही मांगता है, विद्या की देवी भी मां सरस्वती को कहते हैं भले ही पुरुष स्वर्ग विद्या के क्षेत्र में अग्रणी हो अतः इस संसार में नारी को हमेशा पूजनीय स्थान प्राप्त हुआ है जिस घर में जिस समाज में नारी का सम्मान होता है वहां ही स्वर्ग धरती पर उतर आता है अतः नारी का सम्मान करें और नारी भी अपनी शक्ति को पहचान कर सशक्त भूमिका निभाये, नारी चाहे तो इस संसार को बदल सकती है। दीदी जी ने सबको नारा लगावाया नारी करेगी जब श्रेष्ठ आचरण तो दुनिया कहेगी वंदे मातरम वंदे मातरम् l
प्रशासन के समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत दीदी जी नें लोगों को नशा मुक्त होने के लिए प्रेरित किया, नशा से होने वाले नुकसानों से अवगत कराया और ग्राम वासियों को संकल्प कराया कि हम नशा मुक्त होकर समाज को बदलने में अहम भूमिका निभाएंगेl
इस अवसर पर सशक्त नव निर्वाचित महिला सदस्यों का सम्मान समारोह किया गया जिसमें मुख्य रूप से जनपद सदस्य अकलतरी श्रीमती पंकजा सिंह, सरपंच ग्राम पंचायत अकलतरी श्रीमती समे बाई धमदे, उप सरपंच ग्राम पंचायत अकलतरी श्रीमती वृंदाबाई साहू का तिलक, बैच, पुष्प गुच्छ, सॉल और ईश्वरीय सौगात भेंट कर सम्मान किया गयाl पंच प्रतिनिधि में अर्चना साहू, सुनीता कश्यप, रामेश्वरी साहू, कौशल्या साहू, मदन कश्यप,जगेश्वर जायसवाल का सम्मान किया गया l श्रीमती पंकजा सिंह ने अपनी शुभकामनाएं ग्राम वासियों को दी और कहा ब्रह्माकुमारी बहने जो कह रही हैं इसे दिल से लगाए और अपने जीवन में अपनाये इससे स्वयंऔर गांव का विकास होगाlसरपंच महोदया श्रीमती समे बाई धमदे ने कहा कि इतनी अच्छी-अच्छी बातें सुनकर हमारा हृदय पवित्र हो गया l इस अवसर पर अकलतरी व आसपास के ग्राम से भारी संख्या में सदस्य उपस्थित रहेl कुमारी रोशनी एवं कुमारी ईशा के ने शुभ स्वागतम सत् स्वागतम गीत पर नृत्य कर सभी का स्वागत कियाl कुमारी हर्षिता ने युगों युगों से ये पहेली हैं नारी- नारी गीत पर नृत्य कियाl कार्यक्रम का संचालन बलौदा क्षेत्र कृषि विस्तारक अधिकारी सुरेश साहू ने किया। अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया गया l बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे और सभी ने कार्यक्रम का बहुत आनंद उठायाl


