0… रामा वर्ल्ड में प्रस्तावित श्री गो प्रतिष्ठा महायज्ञ, भविष्य पुराण कार्यक्रम रद्द

0.. जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने आगामी दो महीने तक अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द किया

0… देश में बने मौजूदा हालात को लेकर उन्होंने देशवासियों को सरकार के साथ खड़े होने की जरूरत पर बल दिया

बिलासपुर। बिलासपुर के रायपुर रोड में स्थित रामा वर्ल्ड ग्राउंड में 28 मई से लेकर 6 जून तक होने जा रहे श्री गो प्रतिष्ठा महायज्ञ, भविष्य पुराण एवं 1 करोड़ आहुतियों का विशाल कार्यक्रम देश की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने रद्द कर दिया है। आगामी 2 महीने तक भिलाई सहित अन्य कार्यक्रमों को भी रद्द करने की घोषणा की गई है। मेरठ से अपना डिजिटल संदेश भेजकर श्री स्वामी ने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान ने आतंकवादी भेज कर देश के निर्दोष नागरिकों की जान ली है उन आतंकवादियों का नामोनिशान मिटाने के लिए भारत सरकार ने आतंकवादियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक किया है। भारत का सिंदूर ऑपरेशन कार्रवाई लंबे समय तक चल सकता है इसलिए जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने अपने सभी कार्यक्रमों को आगामी दो महीने तक निरस्त कर दिया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी को इस समय देश के साथ खड़े होने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री,गृहमंत्री, रक्षामंत्री और तीनों सेनाअध्यक्षों द्वारा लिए जा रहे निर्णय में हम सबको उनका साथ देना है, ताकि उनका मनोबल बना रहे। उन्होंने कहा कि भारत के शत्रुओं को परास्त करना जरूरी है। इसके लिए धार्मिक अनुष्ठान कराए जाने की बात कहते हुए स्वामी ने कहा कि भारत हमेशा से अपराजेय रहा है और भारत का पराक्रम बना रहे इसलिए सभी को इस वक्त देश के साथ खड़े होने की आवश्यकता है। उन्होंने स्वयं को युद्ध के लिए और सैन्य शिविर में सेवा कार्यों के लिए भी प्रस्तुत किया हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *