
जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के द्वारा अधिकृत जिला पंचायत सदस्य पद हेतु बिल्हा क्षेत्र क्रमांक 3 से श्रीमती कल्पना कनेरी का जनसमपर्क कार्यक्रम आज दिनांक 13 फरवरी गुरुवार को ग्राम पंचायत ढेंका मानिकपुर,घुमा, महमंद में आयोजित है। जिसमें आप सभी ग्रामवासियों की गरिमामय उपस्थिति प्रार्थनीय हैं।
ग्राम पंचायत समय
1 ढेंका सुबह 11 बजे
2 मानिकपुर दोपहर 12 बजे
3 घुमा दोपहर 01 बजे
4 महमंद दोपहर 03 बजे
