स्थानीय होटल में एस ई सी एल/ CMPDI / कोल इंडिया चित्रगुप्त महासभा के द्वारा चित्रगुप्त पूजा एवं क़लम दवात की पूजा संपन्न की गई जिसमें समाज के वरिष्ठ एवं सभी सम्मानित सदस्य अपने परिवार के साथ सम्मिलित हुए और भगवान चित्रगुप्त पूजा की तथा हवन किया और ईष्टदेव को याद करते हुए क़लम दवात बही खाते की पूजा की चित्रगुप्त महाराज के बारे में कथावाचन किया गया
उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सामाजिक भोजन का भी आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व डायरेक्टर श्री एल के श्रीवास्तव ,श्री के के श्रीवास्तव, पूर्व महाप्रबंधक श्री अमित सक्सेना श्री आर पी सिन्हा श्री प्रसाद एवं श्री प्रदीप कुमार वर्तमान में वरिष्ठ अधिकारीगण श्री मनीष श्रीवास्तव श्री आनंद बक्षी , श्री अनिल श्रीवास्तव , श्री मुकेश कुमार श्री एल एस कुमार, श्री प्रवीण श्रीवास्तव श्री राजेश सक्सेना एवं उनके परिवार के सदस्यगण उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन श्री आलोक श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। यह जानकारी चित्रगुप्त महासभा के सचिव श्री आलोक श्रीवास्तव के द्वारा दी गई।