
पुण्य श्लोका लोकमाता अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी आयोजन समिति जिला बिलासपुर का बैठक 2/10/2024 दिन बुधवार दोपहर 3बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय कालकर कुंज में जिसमे विभाग संघ चालक डा. राजकुमार सचदेव जी की उपस्थिति में किया गया सचदेवा जी अहिल्याबाई होलकर के जीवनी पर प्रकाश डाला एवम चार आयामों पर समिति को कार्य करने की बात कही युवा ,मातृशक्ति ,सामाजिक ,एवम धार्मिक छेत्रो पर प्रमुखता से संपर्क कर अहिल्याबाई द्वारा किये कार्यों को जन जन तक पहुचाने की बात की इसके लिए मिडिल स्कूलों ,हायर सेकेंड्री स्कूलों एवम महाविद्यालय में गोष्ठी आयोजित करने मातृशक्ति में महिला समितियों , समाजिक संगठनों से सम्पर्क कर हर समाज एवम धार्मिक स्थानों में कार्यक्रम आयोजित कर जन जन तक अहिल्याबाई द्वारा किये गए कार्यों को पहुचाने की बात रखी साथ ही अक्टूबर माह में जिले में 10 कार्यक्रम विभिन छेत्रों करने की सलाह दिये,बैठक में इस आयोजन समिति के जिलाध्यक्ष धीरेद्र दुबे ने जिले चारों विकासखंड समिति का गठन किये जाने तथा जिला पदाधिकारियों एवम सदस्यों को अक्टूबर माह के कार्यक्रम का कैलेंडर बनाकर कार्यक्रम सम्पन्न करने की बात की बैठक में प्रमुख रूप से श्री बलराम प्रसाद पांडेय जी , अनिरुद्ध दिवेदी जी , डा .आदित्य सिंह जी , डा. संजीव लवनिया जी , डा. मनीराम कौशिक जी , डा. पूनम सिंह जी, श्रीमती संगीता सिंह जी , सौ. रूपाली काले जी , सुश्री चानी ऐरी जी , डा. संतोष वर्मा जी , नीलम चौधरी जी, श्री महेश सिंह ठाकुर जी डा. अनामिका तिवारी जी की उपस्थिति रही l
धीरेंद्र दुबे
जिलाध्यक्ष
अहिल्याबाई होलकर आयोजन समिति बिलासपुर
