
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “पुर्णिया की सीट राष्ट्रीय जनता दल के कोटे में है इसलिए हम अपना प्रत्याशी ही देंगे। मैं पूर्णिया जा रहा हूं वहां जनता के बीच अपनी बात रखूंगा…कल राहुल गांधी ने खुद बीमा भारती(पूर्णिया से राजद उम्मीदवार) का नाम लेकर अपील की है।”