बिलासपुर, शहडोल, अम्बिकापुर व अनूपपुर स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर उपलब्ध कराई गई क्यूआर कोड की सुविधा |

यात्रियों को मिल रही है आसान डिजिटल भुगतान की सुविधा, साथ ही चिल्हर की समस्या का समाधान ।

डिजिटल टिकटिंग मोड को प्रोत्साहित करने, सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देने तथा यात्रियों को टिकट के लिए लाइन लगने की परेशानी से निजाद दिलाने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशनों में ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम), यूटीएस मोबाइल ऐप की सुविधा प्रदान की गई है। इसी कड़ी में टिकट काउंटरों से अनारक्षित टिकट खरीदने वाले यात्रियों को चिल्हर की समस्या से निजाद दिलाने तथा डिजिटल भुगतान की सुविधा को और बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिलासपुर स्टेशन के टिकट काउंटर नं 07 पर टिकटों के भुगतान हेतु क्यूआर कोड की सुविधा प्रायोगिक रूप से उपलब्ध कराई गई थी | इस सुविधा का यात्रियों से बेहतर रिस्पांस मिलते ही इसका विस्तार बिलासपुर के सभी अनारक्षित टिकट काउंटरों में क्यूआर कोड की सुविधा डीडीआईएस (Dual Display Information System) में किया गया है साथ ही शहडोल, अम्बिकापुर व अनूपपुर स्टेशनों के अनारक्षित टिकट काउंटरों पर भी डीडीआईएस में क्यूआर कोड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है | वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि क्यूआर कोड, यूपीआई, एटीवीएम व यूटीएस ऑन मोबाइल एप से यात्रियों को बिना लाइन लगे त्वरित टिकट मिलने के साथ ही आसान डिजिटल भुगतान की सुविधा तो मिल ही रही है साथ ही चेंज/ खुल्ले पैसे आदि की दिक्कतों से भी राहत मिल रही है | सभी यात्रियों से आग्रह है कि इस सुविधा का अधिकाधिक लाभ उठायें और अपनी यात्रा को सुगम व आसान बनायें |

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *