रेडियो धूम के डायरेक्टर रमाशंकर शुक्ला को नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन द्वारा सम्मानित किया गया

संगठन के संस्थापक रेंशी श्याम गुप्ता, समाजसेवी मां चन्द्रहांसनी ट्रस्ट के पूनम चंद अग्रवाल सामाजिक कार्यकर्त्ता गौरी गुप्ता की उपस्थिति सम्मानित हुए

छत्तीसगढ़ की कला, संगीत, साहित्य, संस्कृति और जनहित से जुड़ी समस्याओं के समाधान में रेडियो प्रसारण के माध्यम से सराहनीय भूमिका निभाने वाले रेडियो धूम के स्टेशन डायरेक्टर रमाशंकर शुक्ला को नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर संगठन के संस्थापक रेंशी श्याम गुप्ता, माँ चंद्रहासनी ट्रस्ट के समाजसेवी पूनम चंद अग्रवाल और सामाजिक कार्यकर्त्ता व पूर्व पार्षद गौरी गुप्ता मुख्य आतिथ्य में उपस्थित रहे। सम्मान समारोह में श्री शुक्ला को असम शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।

सभी अतिथियों ने रायगढ़ जिले के लिए रेडियो धूम टीम के निरंतर योगदान की सराहना की और शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि रेडियो धूम ने हर क्षेत्र से जुड़े लोगों की आवाज़ को जनता तक पहुँचाने का कार्य किया है, जिससे समाज में जागरूकता और जनहित कार्यों को बल मिला है।

गौरतलब है कि रेडियो धूम लगातार जनसमस्याओं के समाधान, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सामाजिक संदेशों को रेडियो स्टूडियो के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाता आ रहा है, जो जिले के लिए एक अनुकरणीय पहल है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *