नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट, बिलासपुर के तत्वाधान में रेलवे कर्मचारियों का एकल कैरेम प्रतियोगिता 2025 आयोजित किया गया। यह प्रतियोगिता 17 मई से 19 मई तक आयोजित किया गया। सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह जी अतिथि रूप में नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट, बिलासपुर में आयोजित समर कैम्प का हिस्सा बने तथा कैरेम प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया। इस प्रतियोगिता को लीग एवं नाकआऊट पद्धति में खेला गया।
इस प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल के कर्मचारियों ने भाग दिया। इस प्रतियोगिता में 14 कैरेम खिलाडियों ने भाग लिया जिन्हे 4 पूल में बांटकर लीग मैंच कराये गये। पूल के टापर में सेमीफाइनल – 1 श्री एस त्रिनाथ राव एवं श्री आर नित्यानन्द के मध्य रोमांचक मुकाबला खेला गया जिसमें श्री एस त्रिनाथ राव ने जीत दर्जकर फाइनल में प्रवेश किया। तथा सेमीफाइनल – 2 जेम्स रोड्रिक्स तथा पी कोंडल राव के मध्य संघर्ष पूर्ण मुकाबले में जेम्स रोड्रिक्स ने जीत दर्जकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला जोरदार रहा इस कांटे की टक्कर में जेम्स रोड्रिक्स ने 2-1 से जीत दर्जकर यह प्रतियोगिता को जीत लिया।


इस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण 20/05/2025 मंगलवार को किया गया।
इस शानदार आयोजन के लिये मैदान में नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट के सेक्रेटरी श्री सी नवीन कुमार जी, उपाध्यक्ष श्री अमरनाथ सिंह जी, सह-सचिव श्री संजय कुमार तिवारी जी, कोषाध्यक्ष श्री बी अनिल कुमार जी, सह-कोषाध्यक्ष श्री श्रीकांत पाढी जी, मीडिया प्रभारी श्री हेमंत सिंह जी, टुर्नामेंट सचिव श्री दीपक कुमार सुब्बा जी, टुर्नामेंट सह-सचिव श्री दीपक राजा गुरूंग जी, आउटडोर सेक्रेटरी श्री टी सन्मुख राव जी, इनडोर सेक्रेटरी श्री डी मुरलीधर जी, लाइब्रेरी सेक्रेटरी श्री श्रीराम यादव जी उपस्थित रहे।
तथा यह पूरी जानकारी मीडिया प्रभारी श्री हेमंत सिंह जी द्वारा प्रदान किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *