
बिलासपुर। नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख रूपये ठगी के आरोप को रामप्यारे कश्यप के द्वारा झूठा बताते हुए दोषी व्यक्तियों के खिलाफ सकरी थाना में शिकायत दर्ज कराया गया है।
मिली जानकारी अनुसार आसमा कालोनी निवासी रामप्यारे कश्यप व्याख्याता के पद में शासकीय सेवक है। उन्होंने बताया कि बीते दिन दैनिक भास्कर अखबार के माध्यम से मुझे जानकारी मिली कि मेरे खिलाफ परदेशी लाल कश्यप ने नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख रूपये ठगी की झूठी शिकायत सकरी थाना में दर्ज कराई है। जो पूर्णतः झूठी है। परदेशी लाल कश्यप ग्राम रोगदा जांजगीर निवासी एक बर्खास्त शिक्षक है चुकी वह शासकीय नौकरी में रह चुका है

इसलिए नौकरी संबंध में उसे नियमों की जानकारी है। बर्खास्त शिक्षक होने के कारण उसकी दोबारा शासकीय नौकरी लग पाना संभव नहीं है। उसके बाद भी मुझे फसाने के लिए झूठी शिकायत किया है। दरअसल मेरे परिचित संतोष का परिचय मेरे बहन रामकुमारी से हुआ था। दोनों मिलकर रेस्टोरेंट का संचालन करने लगे। जिस दौरान दोनों के बीच आपसी मदभेद हो गया और दोनों के बीच मारपीट हो गई। घटना की जानकारी मुझे मिलते ही मैं वहां गया जहां मेरे मना करने पर मेरे साथ भी मारपीट की गई। दोनों पक्षों का थाना सकरी में एफआईआर दर्ज है। मै सच्चाई को देखते हुए अपनी बहन और परिवार वालों के खिलाफ गवाह दिया हू। जिसके कारण मेरी बहन रामकुमारी मुझसे रंजिश रखने लगी। मेरी बहन रामकुमारी ने परदेशी लाल कश्यप के साथ मिलकर मेरे खिलाफ सकरी थाना में झूठी शिकायत किए है। मुझे जानकारी मिली है कि मेरी बहन गवाह भी बनी है। मै सकरी पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच चाहता हू ताकि सच समाने आ सके और दोषियों पर कार्यवाही हो सके।
