लोकेशन बिलासपुर छत्तीसगढ़
रिपोर्टर शत्रुघन चौधरी
बिल्हा के छतौना धान उपार्जन केंद्र में तेजी से आवक और उठाओ जारी है। यहां किसानों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। सरकार के 31 00 में धान खरीदी को लेकर किसानों में उत्साह है, इस बार भाजपा की सरकार ₹800 अतिरिक्त बोनस दे रही है जिससे मंडियो में धान की आवक तेज हो गई है, वही उठाओ भी समय पर हो रहा है ।छतौना के स्थान उपार्जन केंद्र के मंडी प्रबंधक ने बताया कि यहां शासन के निर्देशों के अनुसार खरीदी की जा रही है, वहीं किसानों ने भी कहा कि शासन ने जो नियम बनाए हैं उसके हिसाब से ही यहां व्यवस्था बनाई गई है।
बाईट प्रबंधक
बाईट किसान