
युनुस मेनन रतनपुर
🔶 बिलासपुर पुलिस की प्रहार अभियान के अंतर्गत महिला व बाल अपराधों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई।
🔶 आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को किया जप्त।
दिनाँक 20/04/2024 को प्रार्थी के द्वारा अपने नाबालिक लड़की को अज्ञात व्यक्ति द्वारा भगाकर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था। मामला बालिका संबंधी गंभीर अपराध होने से थाना प्रभारी रतनपुर अजय कुमार भापुसे (प्रशिक्षु) के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये टीम गठित कर संदेही लखराम निवासी आकाश भारद्वाज को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया जो नाबालिक लड़की को अपने साथ ले जाना तथा अपने घर में रखना स्वीकार करने से आरोपी से नाबालिक अपहृता को बरामद कर आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
