शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ, छत्तीसगढ़ की प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक में बिलासपुर जिले के लिए नया नेतृत्व चयनित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष देवर्ष भाई सापरिया की अनुशंसा एवं कार्यसमिति की सर्वसम्मति से राजेंद्र नगर निवासी रवि परयानी को बिलासपुर जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
संघ की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, रवि परयानी को यह दायित्व जिले में संघ की गतिविधियों को व्यवस्थित रूप से संचालित करने, राशन दुकानदारों एवं विक्रेताओं के अधिकारों की रक्षा करने तथा संगठन को सशक्त एवं संगठित रूप से आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सौंपा गया है।

संघ को पूर्ण विश्वास है कि परयानी अपने कार्यों का निर्वहन निष्ठा, समर्पण एवं कुशल नेतृत्व के साथ करेंगे। नई जिम्मेदारी मिलने पर रवि परयानी ने सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है एवं संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प दोहरायगे।