छत्तीसगढ़ बंगाली समाज द्वारा रविंद्र जयंती मनाई गई।
छत्तीसगढ़ बंगाली समाज द्वारा तोरवा स्थित बंगाली भवन में रविंद्र जयंती मनाई गई। इस अवसर पर रवींद्रनाथ टैगोर जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं पुष्प अर्पित की गई। समाज के संरक्षक पीके घोष, सुब्रत चट्टोपाध्याय उपाध्यक्ष अचिंत कुमार बॉस द्वारा उनके जीवनी पर प्रकाश डाला गया। संगीत की प्रस्तुति अचिंत कुमार बॉस, प्याली घटक, सौरव चक्रवर्ती, पूर्ति धार, कल्पना दे , अरुंधति मुखर्जी, अनामिका चक्रवर्ती, सीमा बॉस, चंद्र चक्रवर्ती, गीता दत्त ने गायन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश महासचिव पल्लव धर , पार्थ चक्रवर्ती जिला अध्यक्ष डॉ अनूप विश्वास जिला महामंत्री नारायण चंद्र दे , परितोष बसाक , अभिजीत विश्वास, ए शर्मा, उमेश मुखर्जी, श्रीनिवास सहित।समाज के लोग उपस्थित थे।

