


विभागीय संयोजक नियुक्त हुए रविंद्र कुमार खांडेकर
आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावास के कर्मचारी रविंद्र कुमार खांडेकर को छत्तीसगढ़ लघु वेतन कर्मचारी संघ द्वारा आदिम जाति कल्याण विभाग का विभागीय संयोजक नियुक्त किया गया
संघ के प्रांतीय प्रवक्ता वीरेंद्र कुमार साहू ने बताया कि संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री बिंदेश्वरराम रौतिया जी आज दिनांक 6 अगस्त 2025 को एक दिवसीय बिलासपुर दौरे पर थे जिसके दौरान संघ की हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री रौतिया जी द्वारा संघ के कार्य को सुचारू रूप से प्रगति प्रदान करने के लिए और विभाग की समस्या को शीघ्र अतिशीघ्र निपटने के लिए रविंद्र कुमार खांडेकर को आदिम जाति कल्याण विभाग का विभागीय संयोजक नियुक्त किया गया है जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह चंदेल का कहना है कि श्री खांडेकर जी बहुत ही लंबे समय से संघ के कार्य में अपना संपूर्ण योगदान देते आ रहे हैं संघ के प्रति उनके समर्पण और योगदान को देखते हुए उन्होंने श्री खांडेकर को विभागीय संयोजक बनाने का प्रस्ताव प्रदेश अध्यक्ष श्री रौतिया जी को भेजा था जिसके फल स्वरुप रौतिया जी के एक दिवसी बिलासपुर दौरा कार्यक्रम के दौरान श्री खांडेकर को उनके हाथों से नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया इस अवसर पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री बिंदेश्वरराम रौतिया जी, प्रांतीय सचिव देवेंद्र साहू , प्रांतीय प्रवक्ता वीरेंद्र कुमार साहू, जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह चंदेल, सचिव अशोक कुमार ब्रह्मभट्ट विभागीय संयोजक रविंद्र कुमार खांडेकर आदि उपस्थित रहें l


