






बिलासपुर क्रांति नगर के पूजा अपार्टमेंट में आज छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य रविंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया। उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए श्री ठाकुर जी ने कहा कि देश में व्याप्त आतंकवाद नक्सलवाद को हम सब खत्म कर एकता अखंडता व भाईचारा को बनाये रखें। यह हम सब की जिम्मेदारी है। वही देश के आजादी में महात्मा गांधी जवाहरलाल नेहरू सुभाष चंद्र बोस व भगत सिंग जैसे महान विभूतियां के त्याग व संघर्ष को याद करते हुए तिरंगे का मान सम्मान को हम हमेशा बरकरार रखेंगे यह संकल्प लेकर आज यहां से जाये। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शैलेष कुमार मिश्रा,आनंद नोपानी, अनिल लच्छूका, प्रदीप चौधरी, कैलाश मित्तल, सी.डी दीवान, ढालू अग्रवाल राजकुमार खेत्रपाल, टे सी इब्राहिम मुकेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, श्रीमती राजश्री दीवान, सुमन जायसवाल, अनार देवी नोपानी, सरोज अग्रवाल, रेनू नोपानी, देवकन्या मालपानी,त्रिवेणी लक्षुका,शोभा अग्रवाल,अरुण मित्तल आदि उपस्थित रहे।





