रीजन 7 रीजन चेयरपर्सन चंदा बंसल जी की रीजन कॉन्फ्रेंस (आनंद) संपन्न हुई

लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233C बिलासपुर रीजन कॉन्फ्रेंस आनंद रीजन 7 रीजन चेयरपर्सन लायन चंदा बंसल जी की अध्यक्षता में 9 मार्च को होटल पैराडाइज यश पैलेस में रखी गई जिसमें मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायनसुधीर जैन, विशिष्टअतिथि रेलवे आईजी व मुख्य संरक्षा आयुक्त्त श्री मुनव्वर खुर्शीद, हाई कोर्ट अधिवक्ता नौशीना आफरीन अली, गेस्ट ऑफ़ ऑनर एमजेएफ प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विजय अग्रवाल जी, द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ रिपु दमन पुसरी जी ,पीडीजी पीएमजेएफ दिलीप भंडारी जी, भूपेश बंसल ,शुभा सिंह, जोन चेयरपर्सन रश्मि जीत पुरे ,शंपा दत्ता ,नंदलाल पुरी एवं होस्ट क्लब गोल्ड की अध्यक्ष रीता बरसैंया मंचासीन रहे। सर्वप्रथम रीजन 07 की रीजन कॉन्फ्रेंस आनंद का प्रारंभ ध्वजारोहण के साथ किया गया जिसमें लायंस क्लब गोल्ड से प्रियंका जैन में ध्वजारोहण की जिम्मेदारी संभाली दीप प्रज्व़लन एवं स्वागत गीत नृत्य एवं सभी अतिथियों लायन साथियों का रीजन चेयरपर्सन द्वारा अति सुंदर शब्दों से स्वागत अभिवादन किया गया
कार्यक्रम की अध्यक्षता रीजन चेयरपर्सन चंदा बंसल जी ने की मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुधीर जैन जी ने रीजन चेयरपर्सन चंदा बंसल को डिस्ट्रिक्ट का सर्वश्रेष्ठ रीजन से अलंकृत करते हुए सफल आयोजन के लिए बधाई दी एवं पिन से सम्मानित किया नितिन सलूजा ने भी संबोधित किया रीजन सचिव नीरज अग्रवाल रीजन सर्विस सचिव अर्चना तिवारी ने अपनी पूरे सत्र की रीजन रिपोर्ट प्रस्तुत की कार्यक्रम का कुशल संचालन नीरज अग्रवाल व जगदीश सलूजा ने किया रीजन कॉन्फ्रेंस का मुख्य आकर्षण बैनर प्रेजेंटेशन स्क्रैप बुक व फोटो एल्बम रहा जिसमें बैनर प्रेजेंटेशन में लायंस क्लब मिड टाउन क्लासिक प्लस एवं वसुंधरा ने अवार्ड प्राप्त किया स्क्रेप बुक एवं एल्बम में मिड टाउन वसुंधरा और सम्मान ने अवार्ड प्राप्त किया रीजन से सर्वश्रेष्ठ सचिव नीरज अग्रवाल एवं अर्चना तिवारी और रीजन सेवन में 14 क्लब में सर्वश्रेष्ठ सचिव का अवार्ड अर्चना तिवारी लायंस क्लब वसुंधरा एवं प्रियंका जैन लायंस क्लब गोल्ड को दिया गया श्रेष्ठ डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन अवार्ड, श्रेष्ठ क्लब, क्लब एक्सटेंशन, मेंबरशिप ग्रोथ श्रेष्ठ सेवा गतिविधियां ,एलसीआइएफ अवार्ड, आत्मीय सम्मान, एमजेएफ, माइक्रो चेयरपर्सन,सर्वश्रेष्ठ, श्रेष्ठ कोषाध्यक्ष ,बेस्ट ड्रेस कोड आदि का बहुत ही बारीकी से अवलोकन कर तीनों जोन के क्लब व पदाधिकारी को उनके द्वारा की गई सेवा गतिविधियां व प्रशासनिक कार्य के आधार पर रीजन चेयरपर्सन MJF चंदा बंसल द्वारा सभी क्लबो को शानदार मोमेंटो से सभी विषयों पर बारीकी से अध्ययन कर उन्हें सम्मानित किया गया माइक्रो चेयरपर्सन एवं डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन के कार्यों का भी अवलोकन कर अवार्ड से सम्मानित किया गया कॉन्फ्रेंस का आयोजन लायंस क्लब बिलासपुर गोल्ड ने किया डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने बताया कि इस सप्ताह में डिस्ट्रिक्ट की ऐतिहासिक उपलब्धियां पर लायंस इंटरनेशनल से दो महत्वपूर्ण मेडल मिले हैं यह अंतरराष्ट्रीय सम्मान है रिपू दमन पुसरी जी ने सभागार में बैठे सभी पदाधिकारी एवं लायन सदस्यों को पिन प्रदान की कॉन्फ्रेंस में रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी वसुंधरा क्लब ने पूरी की क्लासिक प्लस से विष्णु गुप्ता जी ने वह मिड टाउन से शेफालीसिंह नेअवार्ड डिस्ट्रीब्यूशन में अपना सहयोग किया रीजन कॉन्फ्रेंस में स्वागत की जिम्मेदारी सभी क्लब के प्रेसिडेंट को दी गई थी जिसका उन्होंने बहुत ही अच्छे तरीके से निर्वहन किया लायन ऑफ़ द रीजन फीमेल लायन रीता बरसैया बिलासपुर गोल्ड क्लब लायन ऑफ़ द रीजन मेल mjf डा. कुश श्रीवास्तव जी बिलासपुर कैपिटल क्लब रीजन अवार्ड की उपलब्धि दीगई
सभी क्लबो की उत्कृष्ट सेवा कार्यों का अवलोकन कर उन्हें सम्मानित करना एक सर्वश्रेष्ठ रीजन चेयरपर्सन के बारे में दर्शाता है कार्यक्रम की सफलता का श्रेय रीजन सेवन के सभी उपस्थित लायन साथियों को भी जाता है बहुत ही सोहार्द पूर्ण वातावरण में कार्यक्रम का समापन हुआ लजीज व्यंजन एवं सुव्यवस्थित प्रोटोकॉल के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन ने रीजन कॉन्फ्रेंस मैं चार चांद लगा दिए अंत में आभार प्रदर्शन किया डिस्टिक सेक्रेट्री प्लानिंग लायन एमजेएफ नितिन सलूजा जी ने किया

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *