रिपोर्ट शत्रुघन चौधरी
सेजस डा. बी आर अम्बेडकर शाला में सोल्लास गणतंत्र दिवस मनाया गया
आज सेजस डा. बी आर अम्बेडकर शाला, बिलासपुर में उत्साह पूर्वक गणता दिवस मनाया गया। शाला के प्राचार्य गोपाल मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर शाला एवं विकास समिति के अध्यक्ष महेश चंद्रिका पुरे, सदस्य श्याम कार्तिक पटेल, वसी खान, रामकली लासरे, त्रिलोक सलूजा विशिष्ट अतिथि डा. अशोक येनडे संजय शर्मा, मंच पर आसीन थे। बच्चों ने गणतंत्र पर आधारित नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रदर्शित किया । डा. अशोक येन्डे ने अपने स्टाफ के साथ शालेय छात्रों, शिक्षकों का शाल, श्री फ़ल और गिफ्ट देकर सम्मान किया।
शाला के प्राचार्य गोपाल मिश्रा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आजादी के सिध्दांतों को जीवन में उतारने का आहवान किया और छात्रों को परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने प्रेरित किया। मुख्य अतिथि महेश चन्द्रिकापुरे ने गणतंत्र के महत्व पर प्रकाश डालते हुए डा. वी आर अम्बेडकर के योगदान को याद किया।