कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। पंचायतों के निर्वाचन की कार्यवाही कराने के लिए नियुक्त ऑफिसर्स जिम्मेदार होंगे।
जिला पंचायत बिलासपुर के अंतर्गत सदस्यों के निर्वाचन की कार्यवाही संपन्न कराने सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल रिटर्निंग ऑफिसर बनाए गए हैं। इसी प्रकार जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 से 05 बिल्हा एवं निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 06 से 07 तखतपुर हेतु अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत श्रीमती वंदना गबेल, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 से 09 तखतपुर एवं निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 से 14 मस्तूरी हेतु संयुक्त कलेक्टर श्री मनीष कुमार साहू एवं उप संचालक पंचायत श्रीमती शिवानी सिंह, निर्वाचन क्षेत्र 15 से 17 कोटा हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री शिवकुमार कंवर, जिला आडिटर पंचायत श्री अशोक कुमार धिरही को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
तखतपुर जनपद पंचायत में सदस्यों, सरपंचों एवं पंच के संपूर्ण निर्वाचन की कार्यवाही हेतु तहसीलदार सकरी श्री आकाश गुप्ता को रिटर्निंग ऑफिसर एवं सीईओ जनपद पंचायत तखतपुर श्री सत्यव्रत तिवारी एव नायब तहसीलदार तखतपुर श्रीमती रूचिका अग्रवाल एवं अन्य विभागीय अधिकारियों को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जनपद पंचायत मस्तूरी में सदस्यों, सरपंचों एवं पंच के निर्वाचन की कार्यवाही संपूर्ण कराने हेतु तहसीलदार मस्तूरी श्रीमती जयंती देवांगन को रिटर्निंग ऑफिसर एवं सीईओ मस्तूरी श्री जे.आर. भगत एंव नायब तहसीलदार श्री उमाशंकर लहरे एवं अन्य विभागीय अधिकारियों को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है।
जनपद पंचायत बिल्हा में सदस्यों, सरपंचों एवं पंच के संपूर्ण निर्वाचन की कार्यवाही पूर्ण कराने तहसीलदार बिल्हा श्री राजेन्द्र भगत को रिटर्निंग ऑफिसर एवं सीईओ जनपद पंचायत बिल्हा श्री एस एस पोयाम, नायब तहसीलदार बिल्हा श्रीमती मनीषा झा एवं अन्य विभागीय अधिकारी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर होंगे। जनपद पंचायत कोटा में सदस्यों, सरपंचों एवं पंच के निर्वाचन की संपूर्ण कार्यवाही हेतु तहसीलदार रतनपुर श्रीमती शिल्पा भगत को रिटर्निंग ऑफिसर एवं सीईओ जनपद पंचायत कोटा श्री युवराज सिन्हा, प्रभारी तहसीलदार श्री समर्थ थवाईत सहित अन्य विभागीय अधिकरियों को सहायक रिटर्निंग अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।