

शत्रुघ्न चौधरी की रिपोर्ट

शिवसेना महिला अध्यक्ष बनी रेवती यादव, बिलासपुर में उत्साह का वातावरण है
बिलासपुर- शिवसेना बिलासपुर महिला अध्यक्ष श्रीमती रेवती यादव को सर्व सम्मति से नियुक्त किया गया है। इनकी नियुक्ति होने से शिवसेना के सभी पदाधिकारियो ने अपना आशीर्वाद देते हुवे शुभकामनाएं व बधाई दी ।
रेवती यादव ने नगर निगम 2024 में शिवसेना पार्टी की ओर से महापौर पद की प्रबल दावेदारी पेश की थी , महिलाओ का रुझान रेवती यादव की ओर था ।
शिवसेना महिला अध्यक्ष बनने पर रेवती यादव ने सभी शिव सेना के पदाधिकारियों को आभार व्यक्त किया कि वे उन पर अपना भरोसा करके शिवसेना जिला अध्यक्ष के पद पर कार्य करने का अवसर प्रदान किये है मैं सभी शिव सेना के सम्मानीय पदाधिकारियो के उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूँगी साथ ही बिलासपुर जिले में निवासरत सभी जनो की बुनियादी सुविधाओ की प्राप्ति हो व सभी का जीवन सुखमय हो इस दिशा में सदैव कार्य करूँगी। जन सेवा कार्य मेरी प्राथमिकता होगी। मेरी प्राथमिकता में जिन निगम क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ियों को तोड़ा गया है उन्हें सर्व सुविधा युक्त मकान जल्द से जल्द आबंटित हो,जिनके दुकान तोड़े गए ही उन्हें दुकान आबंटन करवाने, सभी का राशन कार्ड बने व सभी को समय पर राशन मिले, तालाबो का जीर्णोद्धार करने की दिशा में कार्य करना ,पीने की साफ पानी मिले, बिजली की निर्बाध व्यवस्था हो, सड़क , नाली की व्यवस्था हो , बस्ती के आसपास स्थित शराब दुकानों को हटाने व बस्ती से दूर करने के साथ अन्य जन मुद्दों पर कार्य करूँगी व उन्हें पूरा कराने जन सहयोग से कार्य करूँगी।
