
नमस्ते बिलासपुर, जय जोहर बिलासपुर
अपील
मैं रेवती यादव बिलासपुर नगर निगम में महापौर प्रत्याशी हु। मेरा चुनाव चिन्ह तीर कमान (धनुष बाण) है।
मैं बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र के जागरूक मतदाता भाई बहनों से अपील करती हूं कि असली ओबीसी और नकली ओबीसी में पहचान करना सीखें।
बाहरी लोग अपने को ओबीसी वर्ग का बताकर प्रत्याशी बन गए है ऐसे में हम छतीसगढ़ के मुल ओबीसी वर्ग का क्या होगा। क्या नकली ओबीसी हमारे हित लाभ की बात करेगा। नकली ओबीसी व्यपारी है।
मैं अपने मूल ओबीसी वर्ग के मतदाताओं व मूल छतीसगढ़ बिलासपुर के जागरूक मतदाताओ से अपील करती हूं कि मैं महिलाओ का प्रतिनिधित्व करती हूं, मैं असली ओबीसी हु, मैं मूल छतीसगढ़ की निवासी हु,मैं बिलासपुर की वासी हु।
मैं बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास करूँगी संकल्प लेती हूं।
आप लोगो से अपील निवेदन है कि नगर निगम क्षेत्र से पार्टी नही प्रत्याशी चुनिए , मूल छतीसगढ़ के वासी चुनिए। यही अवसर है अपने मत का दुरुपयोग होने से बचाये 5 साल नही पछताना पड़े इसलिए मुझे तीर कमान छाप में मुहर लगाकर विजयी आशीर्वाद देवे।
मैं जीतूंगी ओबीसी जीतेगा,छत्तीसगढ़ का मूल निवासी जीतेगा। महिलाओ का मान सम्मान जीतेगा,आप जीतेंगे और बिलासपुर को व्यवस्थित स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में कार्य जीतेगा।
धन्यवाद
आपका
मूल ओबीसी,मूल छत्तीसगढ़िया ,महिला प्रत्यशी
रेवती यादव महापौर प्रत्याशी
नगर निगम बिलासपुर
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
