


छत्तीसगढ़ बज़मे कमेटी का रोजा इफ्तार
रमजान के पवित्र माह में रोजा इफ्तार का कार्यक्रम रखा गया यह कार्यक्रम कमेटी कई वर्षों से करतेआ रही रमजान का महीना पवित्र माह होता है जिसमें मुस्लिम समुदाय की महिलाएं एवं समुदाय के सभी लोग एक माह तक रोजा रखते हैं एवं इबादत करते हैं इस कार्यक्रम में कमेटी के अध्यक्ष शकीला खान, सचिव सलमा बेगम, कोषा अध्यक्ष शबाना-बहाब, आलिया, मुमताज, वहीदा ,परवीन आलम , हमीदा सिद्दीकी, शहनाज बेगम, शमीम फिरदौस,यासमीन खान , सविदा खान फिरोज आलम नीलोफर शबीना कुरैशी शकीला कुरेशा बेगम तनवीर तबस्सुम
रईसा मुशीरा,नबीला खान, आदि समाज की कई महिलाएं शामिल हुई अंत में अध्यक्ष द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया


