
बिलासपुर:– दीनबंधु सहयोग संस्था बिलासपुर के द्वारा रोटी बैंक बिलासपुर को दीनदुखियों हेतु किए गए भोजन सेवा के लिए किया गया सम्मानित
दीनबंधु सहयोग संस्था बिलासपुर के तत्वावधान में सत्कार समारोह दिनांक 20/10/24 को अजीत होटल तेलीपारा में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मे मितानिनो, समाजसेवी संस्थानों, युवाओ का सम्मान के साथ साथ रोटी बैंक बिलासपुर का सम्मान सत्कार किया गया।
विगत 6 वर्ष से 365 दिवस नित्य निरंतर दीन-दुखियों असहाय जनो को भोजन पैकेट, एकादशी पर फल वितरण किया जाता है, उक्त सेवा भाव से जुडे निरंकार तिवारी जो अस्थि बाधित दिव्यांग होते हुए रोटी बैंक बिलासपुर में निरंतर सेवा दे रहे
दीन बंधु सहयोग संस्थान द्वारा निरंकार तिवारी रोटी बैंक बिलासपुर का सत्कार समारोह में सम्मान समारोह पर शील्ड प्रदाय, प्रणाम पत्र देकर किया गया।।
रितेश कुमार शर्मा चीकू
रोटी बैंक बिलासपुर

