
बता दें कि सदगुरू कबीर माणिक सेवा समिति द्वारा नित नूतन सामाजिक कार्य समाज के उत्थान हेतु कबीर गुरुद्वारा झोपड़ा पारा में कराए जा रहे हैं जिसमें सिलाई कढ़ाई सेंटर, बच्चों को दोहा पाठ, वेणु अभ्यास, पौधारोपण, बाल हनुमान चालीसा कराएं जा रहे हैं, इसी कड़ी में कंप्यूटर शिक्षा के रूप में ऐतिहासिक कदम आध्यात्मिक शिक्षा के साथ आधुनिक कंप्यूटर शिक्षा के रूप में उठाया है
इस मौके पर पूर्व पार्षद अजय यादव, वर्तमान पार्षद श्रीनू राव, चुन्नी मौर्य, शांता फाउंडेशन के संस्थापक नीरज गेम नानी, निहारिका राव तथा कबीर गुरुद्वारा के सदस्य उपस्थित थे
अध्यक्ष उत्तम दास

